सारा अली खान इन दिनों मालदीव्स में छुट्टियां मना रही हैं. एक्ट्रेस ने इस वेकेशन से ब्लू मोनोकिनी में अपनी ग्लैमरस फोटोज साझा की हैं. सारा अली खान की ये लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
ब्लू प्रिंटेड मोनोकिनी और सनग्लासेज पहने सारा सूरज की रोशनी का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. उन्होंने सूरज की ओर देखते हुए पोज दिए हैं. सारा ने कैप्शन में लिखा- ऊपर आसमान, नीचे रेत...इस पल में जियो...समय के साथ बहो.
सारा अली खान ने पूल पर खड़े होकर भी पोज दिए हैं. इनमें उनके पीछे डूबते सूरज की लालिमा देखने लायक है. इन तस्वीरों से पहले भी सारा ने मालदीव्स वेकेशन से कई और तस्वीरें साझा की थी.
सारा अली खान कुछ समय पहले से मालदीव में हैं. उनके साथ उनकी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम खान भी हैं. तीनों ने एक साथ अपनी फोटो भी शेयर की हुई है.
सारा ने अपनी सनकिस्ड फोटो भी शेयर की हुई है. फ्लावर प्रिंटेड कपड़ों में सारा खूबसूरत लग रही हैं. सारा ने इस आउटफिट में अपने कई फोटोज शेयर किए हुए हैं.
एक्ट्रेस अक्सर अपनी फोटोज को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. फैंस के बीच उनकी फोटोज को लेकर हमेशा ही क्रेज देखने को मिलता है.
नए साल पर सारा अली खान गुरुग्राम स्थित पटौदी पैलेस में थीं. उन्होंने भाई इब्राहिम के साथ बोनफायर करते हुए फोटो शेयर की थी. उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
सारा को पिछली बार फिल्म कुली नंबर 1 में वरुण धवन के साथ देखा गया था. फिल्म 25 दिसंबर 2020 को रिलीज हुई थी. फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी.