Advertisement

बॉलीवुड

ब्लैक निटेड टॉप में Sara Ali Khan का जलवा, गॉर्जियस लुक में फोटोज वायरल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST
  • 1/8

अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' की सफलता को एन्जॉय करने के बाद सारा अली खान इन दिनों फैंस के होश उड़ाने में लगी हुई हैं. सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपने नए फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्होंने फैंस को दीवाना बना दिया है.

  • 2/8

सारा अली खान इन फोटोज में ब्लैक निटेड टॉप में नजर आ रही हैं. उनके बैकग्राउंड में खिली धूप है, जिसकी रोशनी में नहाई सारा अली खान बेहद लाजवाब लग रही हैं. अपने टॉप के साथ सारा ने ब्लैक पैंट को मैच किया है. हाथ में उन्होंने गोल्डन रिंग भी पहनी हुई है.

  • 3/8

फोटोज के लिए सारा ने अपना मेकअप ड्युई रखा है और उनके खुले बाल हल्की हवा में उड़ रहे हैं. अपनी इन फोटोज को शेयर करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में तीन सूरज वाली इमोजी शेयर की हैं. साथ ही अपने फोटोग्राफर, मेकअप आर्टिस्ट और डिजाइनर को टैग किया है. 

Advertisement
  • 4/8

सारा अली खान के फैंस को उनकी यह तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं. लाखों यूजर्स ने इन फोटोज को लाइक किया है और तो ने कमेंट सेक्शन में सारा की खूब तारीफ भी हो रही है. कई यूजर्स ने सारा अली खान को गॉर्जियस, ब्यूटीफुल और क्यूट बताया है.

  • 5/8

सारा अली खान कुछ समय पहले ही अपनी नई फिल्म की शूटिंग में पूरी की है. सारा, विक्की कौशल के साथ एक फिल्म में काम कर रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. फिल्म की शूटिंग इंदौर में हुई है.

  • 6/8

इस फिल्म में सारा अली खान के किरदार का नाम सौम्या है. फिल्म के बारे में ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है, लेकिन इसके सेट्स से कई फोटोज जरूर वायरल हुई थीं. फोटोज से पता चलता था कि सारा और विक्की पति पत्नी का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. 

Advertisement
  • 7/8

सारा अली खान को पिछली बार फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके और धनुष के काम की काफी तारीफ हुई. खबरों के मुताबिक, 'अतरंगी रे' के सेट्स से सारा ने ओम वाला नेकलेस और रिंकू की चका चक गाने की साड़ी अपने पास रख ली है.

  • 8/8

Photo Source: @saraalikhan95 / Instagram

Advertisement
Advertisement