बॉलीवुड एक्ट्रेस के बिंदास अंदाज से सभी वाकिफ हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं और हर एक खास मौकों पर फैंस संग जरूर किसी ना किसी तरह से इंटरैक्ट करती हैं. उनकी फोटोज और वीडियोज को काफी पसंद किया जाता है.
सारा अली खान उन शख्सियतों में से एक हैं जो सभी धर्मों का सम्मान करती हैं. सारा मंदिर हो या मस्जिद, बौध धार्मिक स्थल हो या चर्च या फिर गुरुद्वारा, हर जगह जाना पसंद करती हैं और सभी धर्मों को एक समान मानती हैं.
इसके लिए उन्हें कट्टरपंथी विचारधाराओं द्वारा सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना भी करना पड़ता है. मगर एक्ट्रेस को इन सबका कोई असर नहीं पड़ता. वे हमेशा अपनी मस्ती में रहती हैं और ईश्वर के प्रति उनकी आस्था अद्भुत है.
हाल ही में सारा ने दशहरा के मौके पर सभी देशवासियों को इस त्योहार की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने मां दुर्गा संग अपनी एक फोटो भी शेयर की है. इसमें वे ट्रेडिशन लुक में नजर आ रही हैं.
सारा इस दौरान पिंक कलर के कढ़ाईदार सूट में नजर आ रही हैं. उनका लुक बहुत प्यारा लग रहा है. एक्ट्रेस अपनी मां संग भी धर्माकि स्थलों की यात्रा करती रहती हैं. एक बार फिर से उन्होंने दशहरा के मौके पर दुर्गा मां के दर्शन किए और सभी को विजयदशमी की बधाई दी.
एक्ट्रेस ने माता रानी संग अपनी फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि- विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏻🙏🏻🙏🏻. भगवान करे सभी के जीवन में शांति रहे, अच्छा स्वास्थ मिले और जीवन की सभी मनोकामनाएं पूरी हों. भगवान करे कि इस दशहरा के दिन सभी के जीवन से उदासीपन दूर हो जाए और बुराई पर अच्छाई की जीत हो.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान पिछली बार वरुण धवन के अपोजिट फिल्म कुली नंबर 1 के सीक्वल में नजर आई थीं. ये मूवी फैंस के दिलों में खास स्थान नहीं बना पाई थी. इसके अलावा वे अक्षय कुमार और धनुष के अपोजिट फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी.
फोटो क्रेडिट- @saraalikhan95