Advertisement

बॉलीवुड

56 की उम्र में पिता बने थे सतीश कौशिक, सरोगेसी के जरिए हुई थी बेटी वंशिका

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 31 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • 1/8

कुछ दिनों पहले अभ‍िनेता सतीश कौश‍िक और उनकी नौ साल की बेटी वंश‍िका कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए थे. होम क्वारनटीन में दो दिन रहने के बाद सतीश को अस्पताल में भर्ती किया गया था. तबियत में सुधार आने के बाद अब सतीश बेटी के साथ घर पर क्वारनटीन में हैं. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर पोस्ट साझा कर दोनों की सेहत में हो रहे सुधार की जानकारी दी है. 

  • 2/8

सतीश ने घर की बालकनी से शहर की ओर देखते वंश‍िका के साथ अपनी फोटो शेयर की है. वे लिखते हैं- 'बाप-बेटी कोव‍िड फ्री दुन‍िया की उम्मीद करते हुए'. उन्होंने अपने इस पोस्ट में डॉक्टर्स और शुभचिंतकों का आभार जताया है. सबका नाम टैग करते हुए उन्होंने लिखा- 'आभार, भावनाओं और जुनून को व्यक्त करने के लिए धन्यवाद बहुत छोटा शब्द है'. 

  • 3/8

पोस्ट में सतीश ने आगे लिखा- 'दोस्तों और शुभचिंतकों, ऊपरवाले और आप सभी की दुआओं से, मैं घर पर रिकवर हो रहा हूं और आज सुबह वंश‍िका की तब‍ियत भी ठीक थी, धन्यवाद'. 
 

Advertisement
  • 4/8

सतीश के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नजर डालें तो एक्टर ने बेटी की कई फोटोज और वीड‍ियोज शेयर किए हैं. यह देख अंदाजा लगा सकते हैं कि सतीश और वंश‍िका के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्ड‍िंग है. कम ही लोगों को यह बात पता है कि सतीश कौश‍िक 56 वर्ष की उम्र में सरोगेसी के जर‍िए बेटी वंश‍िका के प‍िता बने थे.

  • 5/8

साल 2012 में उनके घर बेटी वंश‍िका का जन्म हुआ था. वंश‍िका से पहले सतीश को एक बेटा भी था, लेक‍िन दो साल की उम्र में बेटा चल बसा था. इसके बाद सतीश और उनकी पत्नी शश‍ि कौश‍िक सरोगेसी के माध्यम से एक बार फिर पेरेंट्स बने. 

  • 6/8

जिस तरह प्रोफेशनल लाइफ में सतीश का डेड‍िकेशन और उनकी श‍िद्दत नजर आती ही है, पर्सनल लाइफ में भी सतीश अपना अध‍िकांश समय पर‍िवार के साथ गुजारते दिखे हैं. एक्टर के सोशल मीड‍िया पर बेटी की कई वीड‍ियोज हैं. 
 

Advertisement
  • 7/8

वर्कफ्रंट पर सतीश को पिछली बार फिल्म कागज में पंकज त्रिपाठी के साथ देखा गया था. यह फिल्म जनवरी 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. सच्ची घटनाओं से प्रेर‍ित कागज में सतीश वकील साधुराम का किरदार निभाया था. फ‍िल्म को क्रिट‍िक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
 

  • 8/8

सतीश कई फिल्मों के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं. रूप की रानी चोरों का राजा, बधाई हो बधाई, तेरे नाम, तेरे संग, प्रेम, मिस्टर बेचारा, हमारा दिल आपके पास है, मिलेंगे मिलेंगे, गैग ऑफ घोस्ट्स आद‍ि फिल्मों का निर्देशन सतीश ने किया है. एक्ट‍िंग में भी सतीश बेहद मंझे हुए ख‍िलाड़ी हैं.  

Photos: @satishkaushik_official 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement