Advertisement

बॉलीवुड

बेहद आलीशान है विक्की कौशल का घर, देखें Inside PHOTOS

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST
  • 1/10

आज कल हर ओर कटरीना और विक्की की शादी का शोर है. हो भी क्यों न? आखिरकार विक्की बॉलीवुड के सबसे एलिजबल बैचलर जो हैं. खैर, शादी पर बातें आगे होती रहेंगी, लेकिन उससे पहले हम आपको विक्की कौशल के खूबसूरत आशियाने की झलक दिखाते हैं.

  • 2/10

घर की बालकनी पर खड़े होकर विक्की सूरज को निहार रहे हैं. तस्वीर देख कर एहसास हो रहा है कि उनके मन में जिंदगी को लेकर कई सवाल चल रहे हैं. 

  • 3/10

ये तस्वीर विक्की की रियल पर्सनैल्टी बंया कर रही है. वो रील लाइफ में जितनी मेहनत करते हैं. रियल लाइफ में उतनी ही मस्ती भी करते हैं. विक्की मेहनत के बाद आराम करने में भी यकीन करते हैं. 

Advertisement
  • 4/10

कितना खूबसूरत नजारा है जिसे देख कर यहां हर किसी का भी बसने का मन करने लगेगा. सच में एक्टर ने घर की लोकेशन बहुत सही चूज की है. 

  • 5/10

अवॉर्ड लेने के बाद घर पर सुकून के पल बिताते विक्की कौशल काफी थके दिखे रहे हैं. मेहनत के बाद मिलने वाले अवॉर्ड की खुशी भी अलग ही होती है.

  • 6/10

विक्की ने घर में वर्कआउट के लिये एक अलग रूम बनवा रखा है, क्योंकि विक्की अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहते हैं. 

Advertisement
  • 7/10

विक्की कौशल के घर से आप मुंबई शहर के बाहर का नजारा देख सकते हैं. ये घर सिर्फ विक्की की खुशी नहीं, बल्कि उनकी मेहनत की पहचान भी है. जिसे पाने के लिये उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है. 

  • 8/10

विक्की के पास हुनर है, घर और गाड़ी भी है. अब आप ही बताइये एक अच्छी जिंदगी जीने के लिये इससे ज्यादा और क्या चाहिये. 
 

  • 9/10

घर पर बैठ कर मां के साथ सुकून के कुछ पल बांटते हुए. मां के चेहरे की हंसी बता रही है कि उन्हें अपने बेटे की सफलता पर गर्व और खुशी है.

Advertisement
  • 10/10

एक्टर ने अपनी एक्टिंग और मेहनत के दम पर कुछ सालों में बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली है. ये विक्की की मेहनत का ही नतीजा है, जो मुंबई में एक बड़े से घर के मालिक हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement