Advertisement

बॉलीवुड

15 मिनट का वक्त, बीच में शीशे की दीवार, कैसे जेल में Shah Rukh Khan ने की बेटे Aryan Khan से मुलाकात, पढ़ें इंसाइड डिटेल

दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST
  • 1/9

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मुंबई क्रूज ड्रग पार्टी केस में पकड़ने जाने के बाद मुसीबतों का सामना कर रहे हैं. 20 अक्टूबर को सेशंस कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया. इसके बाद से आर्यन और उनके परिवार की चिंता बढ़ गई है. 

  • 2/9

बेटे आर्यन खान की मदद कर पाने में पिता शाहरुख खान काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में बेटे से मिलने और उसका हाल लेने के लिए शाहरुख खान, गुरूवार सुबह आर्थर रोड जेल पहुंचे. जेल में इससे पहले कोरोना के चलते आमने-सामने मुलाकात बंद थी. 

  • 3/9

बुधवार को महाराष्ट्र के जेलों में कैदियों और उनके परिजनों आमने-सामने ना मिलने के प्रतिबंध को हटाया गया है. ऐसे में शाहरुख जल्द से जल्द बेटे आर्यन से मिलने पहुंचे और उनसे बातचीत की. 

Advertisement
  • 4/9

आर्यन खान पिछले 14 दिनों से आर्थर रोड जेल में बंद हैं. ऐसे में शाहरुख वीडियो कॉल के जरिए बेटे से बात कर पा रहे थे. 21 अक्टूबर को आर्थर रोड जेल जाकर शाहरुख ने आर्यन से सामने से बात की. 

  • 5/9

इस बातचीत के दौरान, बाप और बेटे के बीच शीशे की दीवार थी. दोनों ने इंटरकॉम के जरिए बात की. यह बात 16 से 18 मिनट चली. दोनों के साथ जेल के अधिकारी भी मौजूद थे. शुरुआत से खबर आ रही है कि शाहरुख, बेटे को लेकर परेशान हैं. 

  • 6/9

शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने पहले आर्यन से वीडियो कॉल पर बात की थी. जेल के कैदियों को हफ्ते में दो बार परिवार से वीडियो कॉल पर बातचीत की इजाजत थी. ऐसे में दोनों ने आर्यन का हाल लिया था. खबर है कि जमानत ना मिलने पर आर्यन परेशान हैं और उन्होंने जेल में सभी से बात करना बंद कर दिया है.

Advertisement
  • 7/9

बताया जा रहा था कि दोनों ही बेटे के लिए परेशान हैं और उसकी सेहत को लेकर जेल के अधिकारियों से जानकारी लेते रहते हैं. शाहरुख शुरुआत से ही आर्यन खान को लेकर चिंतित हैं और एनसीबी और जेल के अधिकारियों से कॉन्टैक्ट में लगातार बने हुए हैं.

  • 8/9

बताया जा रहा है कि आर्यन खान जेल के अंदर काफी परेशान हैं. उन्हें जेल का खाना भी पसंद नहीं आ रहा है. वह बाकी कैदियों से यही कहते हैं कि वह निर्दोष हैं और उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन को जिस बैरक में रखा गया है वहां उन्हें एक पतली-सी चादर और गिनी-चुनी चीजें दी गई हैं.

 

  • 9/9

आर्यन खान पर लगे आरोपों की बात करें तो एनसीबी ने उनपर ड्रग्स लेने और इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग से जुड़े होने का मुकदमा किया है. आर्यन खान की जमानत की याचिका मजिस्ट्रेट कोर्ट और सेशंस कोर्ट से खारिज की जा चुकी है. अब उनके वकीलों ने मुंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हाई कोर्ट में आर्यन खान की जमानत याचिका पर आने वाले मंगलवार यानी 26 अक्टूबर को सुनवाई है. इस बीच उन्हें जेल के अंदर ही रहना पड़ेगा. 

फोटो सोर्स: योगेन शाह

Advertisement
Advertisement
Advertisement