Advertisement

बॉलीवुड

शाहरुख खान के बंगले पर 1 दिन चाहते हैं रुकना? ये मौका हो सकता है आपका

aajtak.in
  • 20 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST
  • 1/7

शाहरुख खान और गौरी खान अपने दिल्ली वाले घर से बहुत प्यार करते हैं और इसीलिए अब इस जोड़ी ने अपने घर को फैन्स के साथ शेयर करने का फैसला किया है. शाहरुख-गौरी ने अपने घर को Airbnb के साथ पार्टनरशिप कर फैन्स को इसमें रहने का मौका दिया है. 

  • 2/7

जी नहीं हम मजाक नहीं कर रहे हैं. शाहरुख खान सही में अपने दिल्ली के पंचशील स्थित घर में अपने फैन्स को एक दिन के लिए रहने का मौका दे रहे हैं. Airbnb के #HomewithOpenArms के साथ फैन्स को एक रात अपने दिल्ली वाले घर में बिताने का मौका दे रहे हैं. 

  • 3/7

इस जिंदगी में एक बार आने वाले मौके को पाने के लिए आपको एक कॉन्टेस्ट का हिस्सा बनना पड़ेगा. जीतने वाले को अपने एक साथी  के साथ 13 फरवरी 2021 को साउथ दिल्ली के पंचशील पार्क स्थित इस घर में एक रात रहने का मौका मिलेगा. 

Advertisement
  • 4/7

शाहरुख के घर में एक रात बिताने के लिए आपको एक कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना होगा. इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. फॉर्म में आपको बताना होगा कि Open Arm Welcome आपके हिसाब से क्या होता है. यह सवाल शाहरुख खान के आइकॉनिक ओपन आर्म पोज को ध्यान में रखकर पूछा गया है.

  • 5/7

बता दें कि शाहरुख खान ने खुद इस मौके का ऐलान इंस्टाग्राम पर किया था. उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी गौरी खान ने खुद अपने दिल्ली वाले घर को री-डेकोरेट किया है और अब वह लकी विनर्स को इस घर में रहने का मौका दे रहे हैं.

  • 6/7

गौरी खान की बात करें तो वह कमाल की इंटीरियर डिजाइनर हैं. उन्होंने अभी तक कई घरों को अपने काम से खूबसूरत बनाया है. स्टार्स जैसे शाहिद कपूर और मीरा कपूर संग अन्य अपने घरों को गौरी से डिजाइन करवा चुके हैं. अब उन्होंने अपने और शाहरुख के दिल्ली वाले घर को यह नया रूप दे दिया है.  

Advertisement
  • 7/7

अपने हाथों से इस घर को सजाने वाली गौरी खान ने पति शाहरुख खान संग बच्चों की फोटोज को भी घर में लगाया है. इतना ही नहीं शाहरुख और गौरी खान की अभी तक की सभी इंटरनेशनल ट्रिप्स से जुड़ीं यादें भी इस घर में देखने को मिलेगी. इस घर के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement