Advertisement

बॉलीवुड

बॉलीवुड स्टार्स की मशहूर वाइफ, सोशल मीडिया पर रहती हैं सुपर एक्ट‍िव

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST
  • 1/9

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई एक्टर्स हैं, जिनकी पत्नी एक्टर तो नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखती हैं. इनमें शाहिद कपूर की पत्नी से लेकर शाहरुख खान की पत्नी तक का नाम शामिल है. रियल लाइफ में यह मेजर फैशन गोल्स देती हैं. स्टाइल स्टेटमेंट इनका ऑनप्वॉइंट रहता है. सिर्फ यही नहीं, इनका लाइफस्टाइल काफी लैविश है जो यह जीना पसंद करती हैं. आइए आज इन्हीं के बारे में जानते हैं.

  • 2/9

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर फैशन के मामले में अव्वल हैं. इनके 605 हजार फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर यह खासी एक्टिव रहती हैं. इंडस्ट्री के कई सेलेब्स की पोस्ट पर आपको महीप कपूर का कॉमेंट दिख ही जाएगा. यह भी 'फैब्यूलस लाइव्ज ऑफ बॉलीवुड वाइव्ज' का हिस्सा थीं. वेब सीरीज में दिखाया गया था कि महीप को पार्टीज अटेंड करना काफी पसंद है, जहां वह अपनी पसंद के कपड़े पहनकर जाना प्रिफर करती हैं. 

  • 3/9

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत के सोशल मीडिया पर 2.6 मिलियन सानी 26 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. शाहिद और मीरा की शादी साल 2015 में हुई थी. मीरा अक्सर फैशन के मामले में सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. ड्रेसेस से लेकर साड़ी, लहंगा और सूट को बड़े ही ढंग से कैरी करती हैं. ट्रेंडी कलर्स पहनना पसंद करती हैं. बता दें कि इनके दो बच्चे भी हैं, जैन और मीशा. 

Advertisement
  • 4/9

बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहती हैं. गौरी अक्सर ब्लैक आउटफिट्स कैरी करती नजर आती हैं. यह पेशे से आर्किटेक्ट हैं और घर डिजाइन करती हैं. इंडस्ट्री में कई सेलिब्रिटीज के घर गौरी ने ही डिजाइन किए हैं. सोशल मीडिया पर गौरी के 3.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

  • 5/9

सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी वैसे तो सोशल मीडिया पर है नहीं, लेकिन फैशन गोल्स फैन्स को बखूबी देना जानती हैं. यह घर पर सिंपल कैजुअल कपड़ो में रहना पसंद करती हैं. अक्सर सुनील शेट्टी अपनी प्रोफाइल पर माना शेट्टी संग पोस्ट शेयर करते हैं, जिसमें वह सूट या फिर पैंट्स-टी शर्ट में ही नजर आती हैं. 

  • 6/9

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना पेशे से एक लेखिका हैं. हालांकि, इन्होंने एक्टिंग की दुनिया में भी अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन लंबे समय तक चल न सकीं. ट्विंकल खन्ना का फैशन सेंस काफी सिंपल नजर आता है. यह ज्यादातर हल्के प्रिंटेड कॉटवन के कपड़े पहनना पसंद करती हैं. बहुत कम ऐसा होता है जब ट्विंकल मुंबई में स्पॉट होती हैं. 

Advertisement
  • 7/9

संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त फैशन में कई एक्ट्रेसेस को मात देती हैं. हैवी मेकअप के साथ लाल रंग की लिप्स्टिक में मान्यता अक्सर स्पॉट होती हैं. इसके अलावा वह ड्रेसेस से लेकर साड़ी पहनना पसंद करती हैं. बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करना मान्यता की फेवरेट चीज है. 

  • 8/9

हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक वेब सीरीज रिलीज हुई थी, जिसका नाम था 'फैब्यूलस लाइव्ज ऑफ बॉलीवुड वाइव्ज'. इसमें सोहेल खान की पत्नी सीमा खान नजर आई थीं. सीरीज में सीमा के फिटनेस रुटीन से लेकर उनके फैशन सेंस पर ध्यान दिया गया था. बता दें कि सीमा खान पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं और अपना स्टाइल स्टेटमेंट वह ऑनप्वॉइंट रखना पसंद करती हैं. 

  • 9/9

गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा के सोशल मीडिया पर वैसे तो केवल साढ़े सात हजार फॉलोअर्स हैं, लेकिन इनके फैशन सेंस की सराहना करनी पड़ेगी. 50 की उम्र में एक्टर की पत्नी सुनीता काफी खूबसूरत नजर आती हैं. यह हर तरह का कपड़े कैरी करना पसंद करती हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी यह काफी एक्टिव रहती हैं. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement