Advertisement

बॉलीवुड

किंग खान के बर्थडे पर जश्न की तैयारी! रोशनी से जगमगाया शाहरुख खान का मन्नत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के घर खुशियों का ओवरडोज हुआ है. एक तो त्योहार का समय और ऊपर से आर्यन खान भी मन्नत वापस आ गए हैं. ऐसे में शाहरुख का घर खूब सजाया गया है. घर को दीये और लाइट्स से डेकोरेट किया गया है. 
 

  • 2/8

इसी बीच एक और खुशखबरी ये है कि इत्तेफाक के शाहरुख खान का बर्थडे भी आ गया है. एक्टर 2 नवंबर, 2021 को 56 साल के हो जाएंगे. ऐसे में शाहरुख खान का घर रोशनी से जगमगा उठा है. 

  • 3/8

पिछला कुछ समय खान परिवार के लिए ठीक नहीं रहा. आर्यन खान की बेल को लेकर सभी काफी ज्यादा परेशान रहे. मगर आर्यन खान को सही वक्त पर बेल मिल गई. अब वे दीपावली पर भी घर पर एंजॉय करेंगे और पिता शाहरुख खान के जन्मदिन पर भी उनके साथ होंगे. 

Advertisement
  • 4/8

आर्यन खान जब जेल से आए तो मन्नत में शाहरुख खान के फैंस ने उनका जमकर स्वागत किया. साथ ही आर्यन के मन्नत पहुंचने से एक दिन पहले ही पूरा मन्नत जगमगा उठा था. शाहरुख के घर के आगे फैंस का जमावड़ा लगा था.

  • 5/8

एक्टर को 2 अक्टूबर के दिन ड्रग्स क्रूज पार्टी में एनसीबी ने पकड़ा था. पहले उन्हें कुछ दिन कस्टडी में रखा फिर इसके बाद वे करीब 25 दिन जेल में रहे. 28 अक्टूबर को आर्यन खान को बेल मिली. 29 को वे बेल की प्रक्रिया पूरी ना हो पाने की वजह से जेल के बाहर नहीं निकल पाए. 
 

  • 6/8

30 अक्टूबर के दिन आर्यन खान को मुंबई के आर्थर रोड जेल से रिहा कर दिया गया. अब वे घर में हैं और घरवालों ने राहत की सांस ली है. आर्यन खान के भाई अबराम की भी फोटोज हाल ही में सामने आई थीं जिसमें वे छत पर फैंस संग इंटरैक्ट करते नजर आए थे. 
 

Advertisement
  • 7/8

बॉलीवुड इंडस्ट्री से शाहरुख खान को इस दौरान बहुत सपोर्ट मिला. कई सारे सेलेब्स ने आर्यन के इतने दिनों तक जेल में रखे जाने का विरोध किया. सुनील शेट्टी, सलमान खान, रवीना टंडन, अक्षय कुमार, हंसल मेहता, मीका सिंह, जावेद अख्तर, सोनू सूद, फराह खान समेत कई सारे ऐसे स्टार्स थे जिन्होंने शाहरुख खान को सपोर्ट किया.

  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @yogen shah @iamsrk

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement