एक्ट्रेस शेफाली शाह किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में जितनी भी फिल्मों में काम किया है उन्हें सराहना मिली है. भले ही वे लीड रोल्स में कम ही नजर आईं और उनके द्वारा निभाए गए सपोर्टिंग रोल्स ही उनकी असली पहचान बने. मगर अब दिल्ली क्राइम में लीड रोल प्ले करने के बाद एक बार फिर से दर्शकों की उम्मीदें शेफाली से बढ़ गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने शुरुआती करियर को याद किया है और बताया है कि कैसे 20 साल की उम्र में ही उन्हें मां के रोल के लिए ऑफर्स आने लग गए थे.
टाइम्स ऑफ इंडिया से इस बारे में बात करते हुए शेफाली शाह ने कहा कि- मैं अपने करियर के बहुत शुरुआती समय में ही मां के रोल प्ले करने लग गई थी. मैं एक अपने टीन से बस बाहर ही निकली थी. मैं 20 साल की थी. मैंने 20 साल की उम्र में 15 साल के बच्चे की मां का रोल प्ले किया था.
शेफाली ने कहा कि ''मैं 20 साल की थी जब मैंने 45 साल के एक शख्स की मां का रोल प्ले किया था. मैं यही कुछ 28-30 साल की रही हूंगी जब मैंने अक्षय कुमार की मां का रोल प्ले किया था.''
बता दें कि जब शेफाली 20 साल की थीं उस समय वे टीवी शो हसरतें में मां बनी थी. इसके अलावा साल 2005 में आई फिल्म वक्त में उन्होंने अक्षय कुमार की मां का और अमिताभ बच्चन भी वाइफ का रोल प्ले किया था.
प्रोजेक्ट्स के चयन के बारे में बात करते हुए शेफाली ने कहा कि उन्होंने अपने करियर के दौरान कई सारे रोल्स ठुकरा दिए क्योंकि उन्हें उत्सुकता नहीं आई. उन्हें उन फिल्मों में ना करने का कोई भी पछतावा नहीं हुआ क्योंकि वे फिल्में उन्हें काम करने के लिए आकर्षित ही नहीं कर पाईं.
शेफाली शाह ने कहा कि जूस फिल्म के बाद से उन्हें अलग पहचान मिलने लगी. वन्स अगेन में उनके काम को पसंद किया. इसके बाद दिल्ली क्राइम में भी उनके काम की हर तरफ सराहना की जा रही है.
दिल्ली क्राइम की बात करें तो इस वेब सीरीज को निर्भया गैंग रेप पर आधारित कर के बनाया गया था. शेफाली शाह ने इसमें डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का रोल प्ले किया था. इसे पिछले महीने ही बेस्ट ड्रामा सीरीज के इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
फोटो साभार- @shefalishahofficial