एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान पर सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोप लगाए हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि साजिद खान ने उनके साथ अश्लील हरकत की थी. उन्होंने लगातार कई ट्वीट किए हैं.
उन्होंने लिखा- 2005 में मेरे पापा का निधन हो गया था, उस दौरान मैं इमोशनली टूटी हुई थी. मेरे पापा के निधन के कुछ समय बाद मुझे फिल्ममेकर ने मीटिंग के लिए बुलाया था. जब मैं साजिद से मिली, तो उन्होंने मेरे साथ अश्लील हरकत की.
इसके साथ ही उन्होंने दूसरे ट्वीट्स में साजिद खान पर अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए हैं. एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि एक महत्वाकांक्षी अभिनेत्री को फ़िल्म में काम दिलाने के बहाने बुलाकर उसे गलत जगह छूने के लिए मजबूर करना, क्या स्वीकृत है? ये लोग क्यों कलाकारों को फ़िल्मी प्रलोभन देकर अपनी स्वार्थ सिद्धि करते हैं?
बता दें कि शर्लिन चोपड़ा से पहले दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की बहन करिश्मा ने भी साजिद खान पर सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोप लगाए. करिश्मा ने कहा कि साजिद ने जिया के साथ गलत हरकत की थी.
बता दें कि पिछले हफ्ते बीबीसी पर एक टीवी प्रोग्राम जारी किया गया जो बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान पर आधारित है. इस वेब सीरीज के दूसरे एपिसोड में जिया खान की बहन करिश्मा ने बातचीत के दौरान फिल्म डायरेक्टर साजिद खान पर निशाना साधा है.
जिया की बहन करिश्मा ने कहा कि- रिहर्सल का समय था. जिया स्क्रिप्ट पढ़ रही थी. उसी समय साजिद ने जिया से टॉप और ब्रा उतारने को कहा था. उसे नहीं समझ में आया था कि क्या करना है. उसने कहा था कि फिल्म की शूटिंग अभी शुरू भी नहीं हुई है और ये सब हो रहा है. वो घर आई और रोने लगी.
बता दें कि साजिद खान पर 2018 के बाद से इंडस्ट्री से कई एक्ट्रेस और क्रू मेंबर्स उनपर आरोप लगा चुकी हैं. साजिद खान पर एक महिला पत्रकार ने सनसनीखेज आरोप लगाये थे. उसके बाद अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा, रशेल वाइट, सिमरन सूरी ने भी डायरेक्टर पर सैक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए.
इन आरोपों पर गंभीरता से विचार करते हुए IFTDA ने साजिद को एक साल के निलंबित कर दिया था.