बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मौजूदा समय में एनसीबी की गिरफ्त में हैं और उन्हें ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई सारे एक्टर्स शाहरुख के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं और आर्यन खान के प्रति सहानभूति दिखा रहे हैं.
मगर एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने इसी दौरान एक इंटरव्यू में शाहरुख खान की आइपीएल फ्रैंचाइजी टीम केकेआर की एक पार्टी का जिक्र किया है जिसमें ड्रग्स का सेवन किया जा रहा था. शर्लिन चोपड़ा ने इंटरव्यू में किसी का नाम तो नहीं लिया है मगर उन्होंने केकेआर टीम का जिक्र किया है जिसके मालिक शाहरुख खान ही हैं.
उन्होंने पार्टी के बारे में बात करते हुए कहा कि- डांस करते-करते जब मैं थकी और पसीने छूटने लगे तो मैं वाशरूम गई और वॉशरूम का दरवाजा खोला. जब मैंने दरवाजा खोला तो जो देखा मैंने वो बहुत ही चौकन्ना कर गया मुझे.
मैं सोच में पड़ गई. मुझे लगा कि क्या मैं किसी गलत जगह पर पहुंच गई. मगर मैं वहीं पर थी. वहां पर स्टार की पत्नियां शीशे के सामने खड़े होकर व्हाइट पाउडर ले snort कर रही थीं. अचानक ऐसा दृश्य मेरे सामने आ गया तो मैं शॉक हो गई. मैंने उन्हें स्माइल दिया और इग्नोर करना बेहतर समझा.
मैंने देखा कि सब अपने-अपने हिसाब से चिल कर रहे थे. मैंने वहां सभी को एकनॉलेज किया. शाहरुख खान और उनके फ्रेंड्स से मिल कर मैंने विदा ली और वहां से निकल गई. उस दिन मुझे समझ में आया की बॉलीवुड में किस तरह की पार्टीज होती हैं.
बता दें कि शर्लिन चोपड़ा पिछले कुछ समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कुछ ना कुछ खुलासा करती रहती हैं. अब जब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एनसीबी की कस्टडी में हैं ऐसे में शर्लिन ने बोल बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में केकेआर टीम की ड्रग पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. हालांकि उन्होंने इस दौरान किसी का नाम व्यक्तिगत रूप से नहीं लिया है.
आर्यन खान की बात करें तो उन्हें एनसीबी ने ड्रग्स कन्जप्शन के मामले में गिरफ्तार किया है. इस मामले में उन्हें मिलाकर 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में आर्यन खान रहेंगे.
फोटो क्रेडिट- @___aryan___/ @sherlynchopra._fan