बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर संग 19 फरवरी को शादी रचा ली है. वेडिंग फोटोज के बाद दोनों का अब लेटेस्ट फोटोशूट वायरल हो रहा है. फैन्स को ट्रीट देते हुए शिबानी ने कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वह फरहान संग रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं.
दोनों की ये फोटोज रिसेप्शन पार्टी की हैं. हालांकि, फोटोज तो यह पुरानी हैं, लेकिन फैन्स इन्हें बार-बार देख रहे हैं. कुछ का कहना है कि शिबानी दांडेकर प्रेग्नेंट हैं.
दरअसल, फोटोज में जिस तरह से शिबानी दांडेकर ने फरहान के साथ पोज दिया है, उससे ऐसा लगता है कि वह प्रेग्नेंट हैं, इसलिए दोनों ने जल्दबाजी में शादी रचाई है.
बॉडीकॉन शिमरी ऑफ शोल्डर ड्रेस में शिबानी बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस ब्राउन ड्रेस पर ऊपर से शिमरा नेट लगी हुई है. फ्रंट से कट लगा हुआ है.
इसके साथ शिबानी ने बेज कलर की हील्स कैरी की हुई हैं. न्यूड मेकअप के साथ शिबानी ने बालों को बांधा हुआ है. केवल हूप्स से उन्होंने लुक को कम्प्लीट किया हुआ है.
वहीं, फरहान के आउटफिट की अगर बात करें तो उन्होंने व्हाइट कॉर्टराइज सूट के साथ ब्लैक लोफर्स और ब्लू प्लेन टी शर्ट पहनी हुई है. फोटोज में शिबानी दांडेकर तो कैमरे की ओर देख रही हैं, लेकिन फरहान नहीं देख रहे हैं.
शिबानी फोटोज में इस तरह से पोज दे रही हैं मानों वह प्रेग्नेंट हों. फैन्स उनकी इन फोटोज पर लगातार कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "क्या आप प्रेग्नेंट हैं?" एक और यूजर ने लिखा, "यह 3-4 महीने प्रेग्नेंट हैं. शॉर्टनोटिस पर शादी की वजह पता चल गई."
इससे पहले शिबानी दांडेकर अपने वेडिंग आउटफिट को लेकर भी यूजर्स के निशाने पर आई थीं. लोगों का कहना था कि वह प्रेग्नेंट हैं. दरअसल, आउटफिट की फोटो साइड से ली गई है, जिसके बाद लोगों ने इस तरह के कॉमेंट्स करने शुरू कर दिए थे.
शिबानी और फरहान की बात करें तो दोनों ने चार साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद अपने रिश्ते को अलग लेवल पर ले जाने का फैसला लिया है. 19 फरवरी को दोनों ने शादी रचाई है.
यह एक बेहद सिंपल मैरिज रही. दोनों ने Vows और रिंग एक्स्चेंज करके शादी रचाई. इस दौरान इंडस्ट्री से काफी कम लोग इस शादी में शामिल हुए. ऋतिक रोशन संग फरहान का डांस वीडियो खूब वायरल हुआ था. कोरियोग्राफर फराह खान ने भी फरहान की शादी अटेंड की थी. (फोटो क्रेडिट- shibanidandekar, इंस्टाग्राम)