Advertisement

बॉलीवुड

Shilpa Shetty को 'प्रिंसेस' की तरह रखते हैं Raj Kundra, दे चुके हैं ये 7 कीमती गिफ्ट्स, करोड़ों में है कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST
  • 1/9

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट फिट और ग्लैमरस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आज अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं. शिल्पा और राज कुंद्रा की शादी को 12 साल हो गए हैं. अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के स्पेशल डे पर शिल्पा शेट्टी ने अपनी शादी की खूबसूरत थ्रोबैक फोटोज शेयर करके अपने लविंग हसबैंड राज कुंद्रा के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है. 

 

  • 2/9

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल या ड्रीम से कम नहीं है. राज शिल्पा को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. कीमती लग्जरी गाड़ियों से लेकर आलीशान घर तक, राज ने हमेशा शिल्पा को एक लकी वाइफ होने का एहसास कराया है. दोनों की वेडिंग एनिवर्सरी के खास मौके पर जानते हैं उन कीमती गिफ्ट्स के बारे में, जो राज कुंद्रा ने अपनी लेडी लव शिल्पा को दिए हैं. 

  • 3/9

दुबई के बुर्ज खलीफा में अपार्टमेंट
राज कुंद्रा ने अपनी एक वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर शिल्पा शेट्टी को दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग दुबई के बुर्ज खलीफा की 19वीं मंजिल पर एक आलीशान अपार्टमेंट गिफ्ट किया था. यह बी टाउन में सबसे एक्सपेंसिव गिफ्ट था, जो किसी एक्ट्रेस को वेडिंग एनिवर्सरी पर मिला था. हालांकि, शिल्पा ने कुछ समय बाद अपनी प्रॉपर्टी को बेचने की जानकारी दी थी. 

Advertisement
  • 4/9

 50 लाख का वेडिंग लहंगा
राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अपनी शादी में शिल्पा ने जो लहंगा पहना था, वो भी उन्हें राज कुंद्रा ने गिफ्ट किया था, उस लहंगे की कीमत 50 लाख रुपये बताई जाती है. लहंगे के अलावा राज ने शादी पर शिल्पा को 3 करोड़ की रिंग भी गिफ्ट की थी. 

  • 5/9

सी-फेसिंग हाउस

शिल्पा शेट्टी की हमेशा से एक सी-फेसिंग विला में रहने की ख्वाहिश थी. अब शिल्पा की ख्वाहिश को राज कुंद्रा भला कैसे इग्नोर कर सकते थे. इसके  बाद राज कुंद्रा ने मुंबई में अपनी डार्लिंग वाइफ के लिए आलीशान सी फेसिंग बंगला खरीद था, जिसका नाम किनारा है. 

  • 6/9

नोएडा में लग्जूरियस अपार्टमेंट दिया गिफ्ट

राज ने सिर्फ दुबई की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा में ही एक्ट्रेस के लिए अपार्टमेंट नहीं खरीदा था, बल्कि रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2012 में राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को इंडिया की सबसे लंबी बिल्डिंग में से एक नोएडा की  'Supernova' बिल्डिंग में भी एक लग्जूरियस अपार्टमेंट खरीद कर दिया था. 

Advertisement
  • 7/9

लंदन में गिफ्ट किया करोड़ों का फ्लैट

शिल्पा शेट्टी के बर्थडे पर राज कुंद्रा सिर्फ उनके लिए पार्टीज ही होस्ट नहीं करते हैं, बल्कि उन्हें कीमती गिफ्ट्स भी देते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज ने शिल्पा को लंदन में 7 करोड़ से भी ज्यादा महंगा आलीशान फ्लैट गिफ्ट किया था. लंदन शिल्पा की फेवरेट डेस्टिनेशन प्लेस में से एक है, इसलिए राज कुंद्रा ने शिल्पा के लिए लंदन में भी अपार्टमेंट खरीदकर उन्हें गिफ्ट किया. 

  • 8/9

 राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी को कई कीमती लग्जरी गाड़ियां गिफ्ट कर चुके हैं. लेकिन जब राज ने शिप्ला को ब्लू कलर की लैंबॉर्गिनी गिफ्ट की थी, तो उसकी खूब चर्चाएं हुई थीं, क्योंकि जब राज ने शिल्पा को वो कार गिफ्ट की थी, तब वो इंडिया में लॉन्च भी नहीं हुई थी. 

  • 9/9

राज ने शिल्पा को इंग्लैंड के Weybridge में 7 बेडरूम हाउस भी गिफ्ट किया था, जिसका नाम 'राज महल' है. यह प्रॉपर्टी राज कुंद्रा ने अपनी पहली शादी के दौरान खरीदी थी. लेकिन पहली पत्नी संग तलाक के बाद शिल्पा ने राज को यह प्रॉपर्टी बेचने से इनकार कर दिया था.

 

 

(फोटो क्रेडिट- शिल्पा शेट्टी इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement