शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट सेलिब्रेटेड एक्ट्रेस हैं. टीवी की दुनिया में भी अब एक्ट्रेस अच्छा खासा नाम कमा चुकी हैं. भारत की सबसे ज्यादा फॉलो होने वाली फिटनेस इन्फ्लूएंसर होने के अलावा बॉलीवुड करियर में शिल्पा शेट्टी ने काफी हिट गाने दिए हैं. पार्टीज में आज भी इनके गाने डीजे पर धूम मचाते सुनाई दे जाते हैं.
शिल्पा शेट्टी आज अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं और इस मौके पर डांस की दीवानी शिल्पा शेट्टी को उन्होंने एक धमाकेदार सरप्राइज दिया है. मुंबई के घर के बाहर फैन्स ने 'निकम्मा किया इस दिल ने' सॉन्ग पर डांस परफॉर्म कर एक्ट्रेस का दिन बनाया है.
फैन्स के साथ फिल्म 'निकम्मा' की स्टार कास्ट अभिमन्यू दसानी और एक्ट्रेस शर्ली भी थिरकती नजर आईं. मुंबई वाले घर पर शिल्पा शेट्टी ने पैपराजी के सामने चॉकलेट केक कट करके बर्थडे सेलिब्रेट किया है.
'निकम्मा' स्टार्स के साथ कई फैन्स इस गाने का सिग्नेचर स्टेप एक साथ सिंक में करते दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर इस दौरान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस अपने घर की बालकनी में खड़े होकर इस सरप्राइज और फैन्स की परफॉर्मेंस को एन्जॉय कर रही थीं.
परफॉर्मेंस इतनी धमाकेदार और शानदार थी कि एक्ट्रेस खुद अपने आप को नहीं रोक पाईं. शिल्पा शेट्टी ने बर्थडे सेलिब्रेशन के मौके पर व्हाइट ड्रेस पहनी थी. न्यूड मेकअप और खुले बाल, व्हाइट हील्स के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्प्लीट किया था.
बर्थडे के मौके पर शिल्पा शेट्टी ने खुद को एक वैनिटी वैन गिफ्ट की है, जिसमें किचन से लेकर योग बालकनी, हेयरवॉश स्टेशन और कई सारी चीजें हैं जो अद्भुत हैं. शिल्पा शेट्टी के लिए फिटनेस बेहद जरूरी है.
वह योग अपने कम्फर्ट लेवल को देखते हुए वैनिटी वैन में भी अब कर सकती हैं. एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो साल 2009 में एक्ट्रेस ने राज कुंद्रा संग शादी रचाई थी. यह पेशे से बिजनेसमैन हैं और इनके दो बच्चे हैं- समीशा और वियान.
एक्ट्रेस की जल्द ही 'निकम्मा' फिल्म रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का 'निकम्मा किया इस दिल ने' गाना नेटिजन्स के बीच खूब हिट हो रहा है. इंस्टाग्राम पर इस गाने पर काफी सारी रील्स बनाई जा रही हैं.
इसके अलावा शिल्पा शेट्टी के पास रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा फिल्म भी है, जिसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.