बॉलीवुड में इच्छाधारी नागिन का कॉन्सेप्ट काफी पुराना है. श्रीदेवी की वजह से पॉपुलर हुआ नागिन किरदार अब फिर बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरने को तैयार दिख रहा है. इस बार श्रद्धा कपूर फैन्स को सरप्राइज देने जा रही हैं.
कुछ समय पहले ही श्रद्धा ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया था कि वे अपनी नई फिल्म में इच्छाधारी नागिन का रोल प्ले करने जा रही हैं. उस फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है.
अब श्रद्धा ने अपने फैन्स को फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट दे दिया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने जा रही है. उन्हें पूरी उम्मीद कि इस साल उनकी इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी.
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में श्रद्धा ने कहा है- फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने जा रही है. ये एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है, ऐसे में इसकी शूटिंग शुरू होने में थोड़ा समय जा रहा है.
वहीं फिल्म को लेकर फैन्स के उत्साह से भी श्रद्दा खासा खुश नजर आ रही हैं. इस बारे में उन्होंने बताया है- मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी. इतनी तारीफ मिल रही है कि अब प्रेशर और बढ़ गया है. कोशिश करेंगे की फिल्म के जरिए निराश ना करें.
वैसे पिछले साल अक्टूबर के महीने में भी श्रद्धा ने अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर विस्तार से बताया था. तब उन्होंने कहा था- मुझे खुशी है कि मैं ऐसा किरदार निभाने जा रही हूं. मैं ऐसी फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं, मुझे श्रीदेवी की नगीना काफी पसंद है. मैं हमेशा से ऐसा किरदार निभाना चाहती थी. मुझे खुशी है कि मैं इस फिल्म के साथ जुड़ गई हूं.
मालूम हो कि जिस फिल्म में श्रद्धा नागिन बनने जा रही हैं उसका निर्देशन विशाल फुरिया कर रहे हैं. फिल्म को तीन पार्ट में रिलीज करने की तैयारी है. श्रद्धा के अलावा और कौन से स्टार नजर आने वाले हैं, ये अभी सस्पेंस है.
Photo Credit- Shraddha Instagram