Advertisement

बॉलीवुड

करोड़पति सिंगर ने दुल्हन संग किया डांस, मेहंदी में रोमांटिक हुआ कपल, Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST
  • 1/9

सिंगर अरमान मलिक ने 28 दिसंबर 2024 को अपनी लेडीलव आशना श्रॉफ संग शादी की थी. कपल शादी के बाद बेहद खुश है.
 

  • 2/9

उन्होंने इंस्टा पर मेहंदी सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं. इसमें चारों तरफ बस खुशियों का माहौल दिखा. कपल प्यार में डूबा नजर आया.
 

  • 3/9

शादी से पहले हुए महफिल-ए-मेहंदी फंक्शन में आशना ने पर्पल शरारा को-आर्ड सेट पहना, इसे उन्होंने श्रग संग कैरी किया. ड्रेस को कॉन्ट्रास्ट देने के लिए यैलो दुपट्टा कैरी किया.
 

Advertisement
  • 4/9

नेकलेस, ईयरिंग्स और मांग टीका में सजीं अरमान की दुल्हन बेहद खूबसूरत लगीं. पति संग पोज देते हुए वो शरमाती हुईं नजर आईं.
 

  • 5/9

वहीं अरमान ने ब्लैक आउटफिट कैरी किया. जिसपर गोल्डन और व्हाइट थ्रेडवर्क का काम हुआ है. कपल का रॉयल लुक देख फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
 

  • 6/9

फोटोज में कपल साथ में डांस, मस्ती करता हुआ नजर आया. एक-दूसरे से जैसे उनके नजरें हट ही नहीं रही थीं. वे साथ में परफेक्ट लगे.
 

Advertisement
  • 7/9

कपल ने मेहंदी सेरेमनी में साथ बिताए अपने पलों को मैजिकल बताया है. जहां ढेर सारा प्यार, हंसी, खुशी के अलावा और कुछ नहीं था. फैंस ने कपल को शादी की बधाई दी है. 
 

  • 8/9

शादी के हर फंक्शन में कपल स्टनिंग लगा है. अरमान ने आशना संग वेडिंग फोटोज शेयर कर लिखा था- तू ही मेरा घर है. 2024 में ही कपल की सगाई हुई थी.
 

  • 9/9

अरमान प्लेबैक सिंगर हैं. उनके रोमांटिक सॉन्ग ट्रेंड करते हैं. अरमान के हिट गानों में 'बोल दो ना जरा', 'मैं हूं हीरो तेरा' शामिल हैं. आशाना फैशन इंफ्लुएंसर हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं.
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement