Advertisement

बॉलीवुड

जेल की हवा खा चुके हैं मीका सिंह, राखी सावंत को Kiss करने पर हुआ था विवाद

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST
  • 1/8

सिंगर मीका सिंह 10 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. मीका सिंह के गाने यंगस्टर्स के बीच काफी फेमस और हिट हैं. मीका सिंह जितने पॉपुलर अपने सॉन्ग को लेकर हुए हैं, उतने ही विवादों के चलते सुर्खियों में रहे हैं. मीका सिंह को अगर विवादों का दूसरा नाम कहें तो ये भी गलत नहीं होगा. जानते हैं मीका सिंह से जुड़े विवादों के बारे में.

  • 2/8

साल 2006 की बात है जब मीका सिंह अचानक से लाइमलाइट में आए थे. राखी सावंत के साथ उनका किस कांड भला कौन भुला सकता है. मीका सिंह ने अपनी बर्थडे पार्टी में राखी को जबरन किस कर लिया था. राखी को किस करते हुए मीका की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे. मीका की इस हरकत पर राखी भी हैरान रह गई थीं. राखी ने मीका पर छेड़छाड़ का केस किया था.

  • 3/8


सलमान खान की तरह मीका सिंह पर भी हिट एंड रन केस का केस हुआ था. मीका पर अपनी गाड़ी से एक ऑटो को टक्कर मारने का आरोप था. इस हादसे में ऑटो में सवार लोग घायल हो गए थे. हर हिट एंड रन केस में फंसे आरोपी की तरह मीका ने भी यही दलील दी थी कि वे गाड़ी नहीं चला रहे थे. 

Advertisement
  • 4/8

मीका सिंह पर कई गंभीर आरोप भी लग चुके हैं. उनपर एक मॉडल ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. वहीं साल 2018 में  17 साल की ब्राजीलियन मॉडल ने मीका पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. आरोप था कि मीका ने उन्हें आपत्तिजनक तस्वीरें भेजी थीं. मीका के खिलाफ दुबई में केस दर्ज हुआ था जिसके बाद सिंगर को सलाखों के पीछे जाना पड़ा था.

  • 5/8


मीका सिंह ने एक दफा लाइव कंसर्ट के दौरान डॉक्टर को थप्पड़ रसीद दिया था. बाद में सफाई देते हुए मीका ने कहा था कि डॉक्टर ने उनके साथ बदतमीजी की थी इसलिए उन्होंने अपना आपा खोया था. इस मामले में भी मीका के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी.

  • 6/8


इसके अलावा मीका पर कस्टम चोरी करने का भी आरोप लगा था जिसके बाद उन्हें गिरफ्त में ले लिया गया था. मीका सिंह ने कपिल शर्मा शो में शूटिंग के दौरान की एक फोटो शेयर की थी. जहां वे बिपाशा बसु के साथ नजर आए थे. 
 

Advertisement
  • 7/8

फोटो में मीका के गाल पर लिपस्टिक के निशान बने हुए थे. जिसे लेकर सिंगर ने कहा था कि बिपाशा ने उन्हें किस किया है. मीका ये सब कह कर विवाद में फंस गए थे. जिसके बाद उन्हें सफाई देनी पड़ी. उन्होंने कहा कि ये किस बिपााशा ने नहीं बल्कि दादी ने दी है.
 

  • 8/8

मीका सिंह इन दिनों कमाल राशिद खान के साथ अपने झगड़े को लेकर चर्चा में हैं. केआरके ने मीका को लुक्खा सिंगर बताया है, जिसके बाद से दोनों की जुबानी जंग जारी है. मीका तो केआरके को सबक सिखाने उनके घर भी गए थे लेकिन केआरके घर पर नहीं थे.

Photos: Mika Singh Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement