सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नाओमी खेमू 29 सितंबर को 4 साल की हो गई हैं. सोहा ने बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं. इनाया इन तस्वीरों में किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं.
इनाया ने अपने जन्मदिन के मौके पर प्रिंसेस लुक लिया है. पिंक कलर की फ्रॉक पहने इनाया नजर आ रही हैं. वे इन तस्वीरों में बेहद ही क्यूट दिख रही हैं.
सोहा ने इंस्टा स्टोरी पर बर्थडे डेकोरेशन की तस्वीरें साझा की हैं. यूनिकॉर्न थीम्ड पार्टी रखी गई है. इनाया के यूनिकॉर्न लैंड की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं.
सोहा ने बर्थडे डेकोरेशन की ये तस्वीर साझा की है. जिसमें दीवारों पर अलग अलग कलर के बलून से डेकोरेशन की गई है. इस फोटो को शेयर करते हुए सोहा ने लिखा- बर्थडे ईव.
इनाया को उनके जन्मदिन के मौके पर करीना कपूर खान ने भी विश किया है. करीना ने इनाया की क्यूट ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर लिखा- हमारी छोटी प्रिंसेस को जन्मदिन की बधाई...इनाया. Reach for the stars always beautiful girl.
इनाया की मौसी सबा पटौदी ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इनाया की क्यूट फोटो शेयर कर सबा ने लिखा- मेरी जान को जन्मदिन की बधाई. हमेशा खुश रहो. Aani (खालाजानी) हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी.
सोहा ने जो तस्वीरें शेयर की है उनमें इनाया का बैक लुक ही नजर आता है. फ्रंट फेस को दिखाते हुए सोहा ने तस्वीरें शेयर नहीं की है. एक फोटो में इनाया का हल्का सा साइड प्रोफाइल दिखा है. सोहा बेटी की ज्यादातर ऐसी ही तस्वीरें शेयर करती हैं जिनमें इनाया का चेहरा नजर नहीं आता.
सोहा अली खान अपनी बेटी की क्यूट तस्वीरें इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं. इनाया की करीना के बेटे तैमूर और जहांगीर संग अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों के साथ इनाया की तस्वीरें कई बार देखी गई हैं.
(फोटोज- करीना कपूर, सबा पटौदी, सोहा अली खान इंस्टाग्राम)