सलमान खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. उनका एक वक्त सोमी अली के साथ रिश्ता था. सोमी अली और सलमान खान का रिलेशन 8 साल रहा. सलमान खान के प्यार में एक वक्त दीवानी रहीं सोमी अली आज दबंग खान पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. उन्होंने सलमान पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. वे सलमान के दिए दर्द को अब खुलकर बयां कर रही हैं. सोमी की जिंदगी में ट्रैजिडी की शुरुआत बचपन से ही हो गई थी.
सोमी अली ने हालिया इंस्टा पोस्ट में अपनी लाइफ के उन पलों को जिक्र किया, जिसने उन्हें सबसे ज्यादा दर्द दिए. सोमी का दर्द छलका. उन्होंने बताया कि वो उस घर में पली बढ़ी जहां घरेलू हिंसा होती थी. 5 साल की उम्र में उनका यौन उत्पीड़न हुआ था.
फिर 9 साल की उम्र में पाकिस्तान में उनके घर के नौकर ने उनका यौन उत्पीड़न किया था. सबसे चौंकाने वाली घटना सोमी अली के साथ 14 साल की उम्र में हुई थी. सोमी अली के साथ यूएस में रेप हुआ था. इन सभी घटनाओं ने सोमी को काफी तोड़ दिया था.
ये सब होने के बावूजद सोमी अली अपनी लाइफ में आगे बढ़ीं. वे सलमान खान के प्यार में पड़ीं और भारत चली आईं. सोमी ने सलमान खान पर उनके साथ मारपीट, गालीगलौच करने के आरोप लगाए हैं. सोमी के मुताबिक, सलमान खान उन्हें सिगरेट से जलाते थे. उन्हें दर्द में देखकर सलमान खान को अच्छा लगता था.
एक वाकये को बताते हुए सोमी ने पोस्ट में लिखा- जब मैं मुंबई में रहती थी मेरा नौकर जानता था कि मेरे साथ मारपीट होती है. मेरी मेड नजमा ने मुझे रोता देख दरवाजा खोलने की गुहार लगाई थी. सलमान खान से मुझे ना मारने की विनती की. मारपीट के बाद अपने चेहरे पर आए निशान को उन्हें मेकअप से छुपाना पड़ता था. ढेर सारा फाउंडेशन अप्लाई करना पड़ता था.
सोमी ने बताया कि सलमान उन्हें दोस्तों और पब्लिक में नीचा दिखाने की कोशिशि करते थे. उन्हें इंसल्ट करते थे. सलमान पर सोमी ने कई एक्टर्स का करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया. उनके मुताबिक, सलमान खान ने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल किया. सोमी ने दबंग खान को ईगोस्टिक बताया. वे जानती हैं सलमान ने उनके साथ जो भी किया उसे वे कभी नहीं स्वीकारेंगे और ना ही माफी मानेंगे.
सोमी अली एक्ट्रेस, राइटर, फिल्ममेकर, एक्टिविस्ट और मॉडल हैं. सोमी सालों पहले फ्लोरिडा शिफ्ट हो गई थीं. सोमी और सलमान ने फिल्मों में साथ काम किया था. सोमी के मुताबिक, सलमान ने उन्हें चीट किया था इसलिए उन्होंने ये रिश्ता तोड़ा.
सोमी अली नो मोर टियर्स नाम का एनजीओ चलाती हैं. जो कि मानव तस्करी और घरेलू हिंसा को रोकने का काम करता है. उनकी एक टीवी सीरीज रिलीज हुई है. ये डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जो डिस्कवरी प्लस पर रिलीज हुई है. पिछले 15 सालों से इस सीरीज पर काम हो रहा है. सोमी ने इसमें काम किया है.
सोमी अली 46 साल की हैं. सलमान खान से ब्रेकअप के बाद उनका नाम किसी ने नहीं जुड़ा. सोमी अली ने न ही शादी की है और न ही उनके बच्चे हैं. सोमी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 46 की उम्र में भी सोमी स्टनिंग लगती हैं.
(Photos: Somy ali instagram)