बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके पापा एक्टर अनिल कपूर, बीटाउन की मोस्ट लव्ड फादर-डॉटर जोड़ी है. पिता-बेटी के उनकी गहरी बॉन्डिंग को सोशल मीडिया पर भी देखा जा सकता है. मंगलवार को कई महीनों बाद सोनम कपूर वापस भारत आईं. उन्हें लेने अनिल कपूर एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान महीनों बाद जब दोनों बाप-बेटी मिले तो एक्ट्रेस खुद को रोक नहीं पाईं और उनकी आंखें भर आईं. सोनम और अनिल का यह वीडियो चर्चा बटोर रहा है.
वीडियो में सोनम कपूर इमोशनल देखी जा सकती है. सोनम एयरपोर्ट टर्मिनल से निकलती हैं और फिर जैसे ही अनिल को देखती हैं वो प्यार से कहती हैं 'पापा'. इसके बाद सोनम पापा से मिलकर सिर नीचे कर अपनी नम आंखों को छिपाने की कोशिश करती नजर आईं. हालांकि एक्ट्रेस ने तुरंत खुद को संभाल भी लिया.
सोनम अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में रहती हैं. वे पिछले साल जुलाई में कोरोना पैनडेमिक के बीच ही भारत से लंदन गई थीं. लंदन से आए दिन सोनम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के अपडेट्स देती रहती थीं. दोस्तों संग पार्टी तो कभी हसबेंड के साथ रोमांटिक डेट नाइट. उनकी ये तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आती है.
पिछले दिनों सोनम ने आनंद के साथ एक फोटो शेयर कर कहा था कि वे भारत को मिस कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा था कि वे भारत लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं, और अब महीनों बाद सोनम वापस घर आईं हैं.
वहीं अनिल कपूर भी सोनम को मिस करते थे. अनिल ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था 'हर पेरेंट की तरह, सुनीता (अनिल की पत्नी) और मैं अपने बच्चों को मिस करते हैं जब वे हमसे दूर होते हैं. हमें उनकी चिंता रहती है. पर हमें खुद को खुशनसीब मानते हैं कि हम टेक्नोलॉजी के युग में हैं जिस वजह से जब भी मन हो तो हम अपने बच्चों को देख सकते हैं उनसे बाते कर सकते हैं. ये एक बहुत बड़ी राहत है.'
मालूम हो बाप-बेटी की यह रियल जोड़ी, पर्दे पर भी एक साथ काम कर चुकी है. अनिल कपूर और अनुराग कश्यप की फिल्म AK vs Ak में सोनम कपूर को कैमियो रोल में देखा गया था. इसके अलावा फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में भी अनिल और सोनम एक साथ स्क्रीन साझा करते नजर आए.
सोनम कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही कोरियन क्राइम थ्रिलर के रीमेक ब्लाइंड में नजर आएंगी. कुछ समय पहले स्कॉटलैंड में सोनम ने फिल्म की शूटिंग की थी. फिल्म का निर्देशन शोम मखीजा कर रहे हैं.
वहीं अनिल कपूर फिल्म जुग जुग जियो में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में अनिल के अलावा नीतू कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, प्राजक्ता कोहली, मनीष पॉल भी हैं. फिल्म को राज मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं.
Photos: Social Media Fanpage