अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाने में लगी हुई. इस फिल्म के मेकर्स ने कोरोना काल के चलते लगभग दो साल इंतजार किया था. अब जब फिल्म रिलीज हो गई है. तो इसे भारी संख्या में दर्शक मिल रहे हैं. रिलीज के एक हफ्ते में सूर्यवंशी ने 120 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. आगे भी यह कमाई जारी है.
लेकिन सूर्यवंशी, अक्षय कुमार की पहली फिल्म नहीं है, जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया हो. इससे पहले भी कई फिल्में रही हैं, जिन्होंने बढ़िया कमाई बॉक्स ऑफिस पर की. आज हम आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.
साल 2019 में क्रिसमस के मौके पर आई फिल्म 'गुड न्यूज' ने 100 ही नहीं 200 करोड़ के आंकड़े को भी पार किया था. अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी थे. 'गुड न्यूज' ने 205.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म '2.0' के चर्चे खूब हुए थे. ये फिल्म 29 नवंबर 2018 को रिलीज हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 189.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
साल 2016 में रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज हुई 'एयरलिफ्ट' को काफी तारीफें मिली थीं. अक्षय कुमार और निम्रत कौर स्टारर इस फिल्म ने 128.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था.
2018 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म 'गोल्ड' रिलीज हुई थी. हॉकी के इतिहास से जुड़ी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. अक्षय कुमार के साथ फिल्म में मौनी रॉय ने काम किया था. इस फिल्म ने 104.72 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
साल 2019 में ही रिलीज हुई फिल्म 'हाउसफुल 4' ने 100 करोड़ से ज्यादा पैसे कमाए थे. इस मल्टी-स्टारर फिल्म को अच्छे रिव्यू ना मिलने के बावजूद दर्शक इसे देखने लगे थे. फिल्म ने 194.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' को दर्शकों से काफी प्यार मिला था. 2017 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 117 करोड़ रुपये कमाए थे.
15 अगस्त 2019 को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' सुपरहिट हुई थी. इस मल्टी-स्टारर फिल्म में भारत के पहले मंगलयान के स्पेस में जाने की कहानी को दिखाया गया था. फिल्म ने 202.98 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
अगस्त 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'रुस्तम' को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ इलियाना डीक्रूज को देखा गया था. 'रुस्तम' ने बॉक्स ऑफिस पर 127.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
सोशल मैसेज पर बनी अक्षय कुमार और भूमि पेड्नेकर की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' से कई लोगों से रिलेट किया था. 11 अगस्त 2017 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 134.22 करोड़ रुपये कमाए थे.