Advertisement

बॉलीवुड

225 रुपये थी पहली कमाई, कई फिल्मों में हुई रिजेक्ट, आज हैं साउथ की स्टार

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST
  • 1/9

साउथ एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश तमिल फिल्मों की टॉप एक्ट्रेसेज में मानी जाती हैं. ऐश्वर्या ने मह‍िला केंद्र‍ित फिल्मों से दर्शकों को खूब प्रभाव‍ित किया. अपनी फिल्मों में बिना किसी हीरो के खुद ही हीरो बनना ऐश्वर्या के लिए बहुत मायने रखता था. फिल्मों में आने से पहले ऐश्वर्या ने निजी जिंदगी में बहुत सारे स्ट्रगल किए. पिछले साल उन्होंने TedX talk IIM Trichy में कर‍ियर के शुरुआती दिनों के बारे में खुलकर बताया. 
 

  • 2/9

ऐश्वर्या राजेश एक लोवर-मिडिल क्लास बैकग्राउंड पर‍िवार में जन्मी थीं. टेड एक्स टॉक में ऐश्वर्या ने बताया कि वे लोग पहले एक स्लम जैसे एर‍िया में रहते थे. उनकी आर्थ‍िक स्थ‍ित‍ि उतनी अच्छी नहीं थी. जब वह आठ साल की थीं तब उनके पिता की मौत हो गई. प‍िता के गुजर जाने के बाद उनकी मां ने ही उनकी परवर‍िश की. 

  • 3/9

ऐश्वर्या ने कहा कि उनकी मां ने साड़ी बेचकर तो कभी LIC एजेंट तो कभी रियल-स्टेट एजेंट का काम कर घर को चलाया. उनकी मां की वजह से ऐश्वर्या को कभी अपने पिता की कमी महसूस नहीं हुई. 
 

Advertisement
  • 4/9

अभी ऐश्वर्या की जिंदगी में और भी परेशान‍ियों आने वाली थी. जब ऐश्वर्या 12-13 साल की थीं तब उनके बड़े भाई की मौत हो गई. कुछ सालों बाद उनके दूसरे भाई की भी सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. दो बेटों के जाने से ऐश्वर्या की मां बुरी तरह टूट गई और घर संभालने की जिम्मेदारी ऐश्वर्या पर आ गई. 
 

  • 5/9

ऐश्वर्या ने बताया कि 11वीं कक्षा में जब वह थी तब एक सुपर मार्केट के बाहर चॉकलेट ब्रांड को प्रमोट करती थीं. इसके लिए उन्हें प्रति दिन 225 रुपये दिए जाते थे. यह उनकी जिंदगी की पहली कमाई थी. इसके बाद उन्होंने बर्थडे पार्टीज जैसे इवेंट्स में एंकर‍िंग करना शुरू किया. फिर टीवी शोज करने लगीं.
 

  • 6/9

धीरे-धीरे ऐश्वर्या को फिल्म इंडस्ट्री में रास्ता बनाने की तरीका समझ आने लगा. उन्होंने फिल्म कंपनियों से संपर्क करना शुरू किया और Avargalum Ivargalum फिल्म में रोल मिल गया. लेक‍िन यह फिल्म चल नहीं पाई. 
 

Advertisement
  • 7/9

फिल्मों में कर‍ियर बनाने के लिए ऐश्वर्या को अपने कलर कम्प्लेक्शन की वजह से भी तानें मिले. एक्ट्रेस कहती हैं कि इंडस्ट्री में सिर्फ यौन शोषण ही नहीं बल्क‍ि उन्हें उनके रंग, उनकी पर्सनालिटी, लुक के लिए काफी कुछ कहा गया. 'वो मुझे फिल्मों में ले नहीं रहे थे क्योंकि मैं तमिल में बात कर रही थी, ऐसा तमिल फिल्म इंडस्ट्री में होता है'. डायरेक्टर्स ने उन्हें कहा कि वह 'हीरोइन मट‍िर‍ियल' नहीं हैं. उनका रंग, लुक्स, पर्सनालिटी को देखकर कई बार कई जगह उन्हें रिजेक्ट किया गया. 

  • 8/9

लेक‍िन ऐश्वर्या को कुछ और ही मंजूर था. उन्होंने हार नहीं मानी और कोश‍िश करती रहीं. फिल्म Attakathi में जब ऐश्वर्या नजर आईं तो उनके काम को नोट‍िस किया गया. फिर Kaaka Muttai लक्ष्मी, Vada Chennai, Kanaa, कौशल्या कृष्मूर्ति आद‍ि फिल्मों में मौका मिला. ऐश्वर्या राजेश ने तमिल और तेलुगू के अलावा अर्जुन रामपाल के साथ हिंदी मूवी डैडी में काम किया है. 

  • 9/9

पिछले साल ऐश्वर्या ने तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवराकोंडा के साथ फिल्म 'वर्ल्ड फेमस लवर' में काम किया. फिल्म में ऐश्वर्या ने एक हाउस वाइफ का किरदार निभाया जिसमें उन्होंने शानदार काम किया है. 
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement