Advertisement

बॉलीवुड

कौन है वायरल गाने 'Manike Mage Hithe' की सिंगर? अमिताभ-माधुरी भी हुए फैन

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST
  • 1/10

सोशल मीडिया मौजूदा समय का इतना पावरफुल तकनीक है कि यह रातोरात किसी की भी किस्मत बदल सकता है. पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर श्रीलंका के सिंहाला गाने 'Manike Maghe Hithe' का जबरदस्त खुमार चढ़ा हुआ है. इस गाने के पीछे कौन है ये जानने की उत्सुकता कई लोगों में है. आइए जानें कौन है 'Manike Maghe Hithe' गाने की सिंगर. 
 

  • 2/10

'Manike Maghe Hithe'एक सिंहाला गाना है जो कि श्रीलंका में बोली जाने वाली प्रमुख भाषा में से एक है. इस गाने का ओर‍िजन‍ल फॉर्म पिछले साल जुलाई में रिलीज हुआ था. इसके म्यूजि‍क प्रोड्यूसर Chamath Sangeeth हैं और इसे Satheeshan ने गाया था जिसमें Rapper Dulan ARX का भी अहम योगदान रहा. 

  • 3/10

उस वक्त इस गाने को शायद ही किसी ने सुना लेक‍िन जब इस साल गाने का कवर सॉन्ग आया तो यह रातोरात वायरल हो गया. इस कवर सॉन्ग को 28 साल की Yohani Diloka de Silva ने गाया है. योहानी की आवाज ने ऐसा जादू बिखेरा कि यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक और श्रीलंका से लेकर दुनिया के दूसरे कोनों तक इसकी पहुंच गढ़ गई. 

Advertisement
  • 4/10

योहानी का जन्म कोलंबो में हुआ था. वे एक एक्स-आर्मी ऑफ‍िसर मेजर जेनरल प्रसन्ना डी सिल्वा की बेटी हैं. उनकी माता का नाम Dinithi de Silva  है जो एयर-होस्टेस रह चुकी हैं. आर्मी बैकग्राउंड से होने के चलते योहानी देश के कई हिस्सों में अपनी जिंदगी गुजार चुकी हैं.    

  • 5/10

योहानी एक सिंगर, सॉन्ग राइटर, रैपर, म्यूज‍िक प्रोड्यूसर, यूट्यूबर और म्यूज‍िकल इंस्ट्रूमेंट्स का बिजनेस करती हैं. उन्होंने यूट्यूब से अपने म्यूज‍िक कर‍ियर को शुरू किया था. 'Deviyange Bare' रैप कवर से उन्हें पहचान मिली और फिर उन्होंने कई गानों के कवर वर्जन गाए. 
 

  • 6/10

भारत में भले ही योहानी को अब पहचान मिली है, पर श्रीलंका में उन्हें 'Rap Princess' का टाइटल दिया गया है. यूट्यूब पर 2.38 मिलियन सबस्क्राइबर्स पार करने वाली वे पहली श्रीलंकन फीमेल सिंगर बन गई हैं. 
 

Advertisement
  • 7/10

योहानी के इस गाने को अमिताभ बच्चन ने भी शेयर किया था. दरअसल, अमिताभ ने अपनी नातिन नव्या द्वारा बनाया एक वीड‍ियो शेयर किया था जिसमें अमिताभ के एक पुराने वीड‍ियो पर यह गाना एड‍िट किया गया था. टाइगर श्रॉफ, माधुरी दीक्ष‍ित, पर‍िणीति चोपड़ा, नेहा कक्कड़ समेत कई सेल‍िब्र‍िटीज इस गाने पर अपना इंस्टाग्राम रील्स बनाते नजर आए हैं. 
 

  • 8/10

भारतीयों के दिल में खास जबह बनाने वाली योहानी जल्द ही भारत में परफॉर्म करने वाली हैं. 30 सितंबर को गुरुग्राम के स्टूड‍ियो XO में और 3 अक्टूबर को हैदराबाद में उनका परफॉर्मेंस होगा. इस इवेंट को Supermoon #NowTrending का नाम दिया गया है.  

  • 9/10

योहानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि गाने के ओर‍िजनल मेकर्स ने उन्हें इसका कवर वर्जन सॉन्ग गाने के लिए आमंत्र‍ित किया था. और इस तरह से ये गाना बना. मई 2021 में रिलीज इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 11 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इंस्टाग्राम रील्स के लिए भी यह एक पॉपुलर धुन बन चुकी है. 
 

Advertisement
  • 10/10

योहानी को बचपन से ही म्यूज‍िक का शौक था. बचपन में वे पियानो बजाया करती थीं. वे अपने स्कूल में सीन‍ियर वेस्टर्न बैंड में भी थीं, जहां वे ट्रंपेट और फ्रेंच हॉर्न जैसे म्यूज‍िकल इंस्ट्रूमेंट बजाती थीं. उन्हीं दिनों योहानी ने यूट्यूब से गिटार बजाना सीखा. 

Photos: @yohani_official 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement