Advertisement

बॉलीवुड

मार्बल फ्लोर से फ्रेंच विंडो तक, आलीशान है नेहा कक्कड़ का मुंबई वाला घर, Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • 1/8

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे फेमस जोड़ियों में से हैं. दोनों के कई फैंस है, जो उन्हें खूब प्यार करते हैं. रीमेक क्वीन के नाम से जानी जाने वाली नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत संग अपनी शादी से फैंस को चौंका दिया था. हालांकि अब उनसे प्यारा कपल शायद ही कोई और होगा.

  • 2/8

फैंस नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं. इस बात को समझते हुए नेहा भी अपनी निजी जिंदगी और रोहन संग मस्ती की झलक सोशल मीडिया पर देती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने घर की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. 

  • 3/8

नेहा और रोहनप्रीत मुंबई के पॉश इलाके में रहते हैं और लॉकडाउन के कारण घर में समय बिता रहे हैं. फोटोज को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने फैंस को बताया कि वह कैसे पति संग घर में समय काट रही हैं. नेहा और रोहन इन फोटोज में गिटार बजाते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
  • 4/8

नेहा कक्कड़ के घर का सिंपल और खूबसूरत डिजाइन देखने लायक है. मार्बल की फ्लोर, फ्रेंच विंडोज, हैंगिंग प्लांट्स और मुंबई की स्काईलाइन के साथ ये घर बेहद खूबसूरत है. कमरे के एक कोने में बकरी की शेप का फुट स्टूल रखा है. दीवारों पर छह पोस्टर हैं और ब्राउन कलर का सोफा और कुशन्स भी शानदार है. 

  • 5/8

पिछले साल नेहा कक्कड़ ने ऋषिकेश में एक बंगला खरीदा था. उन्होंने इसकी फोटोज शेयर कर बताया था कि कैसे वह बचपन में अपने परिवार संग किराए के मकान में रहती थीं. नेहा ने कहा था कि वह प्रॉपर्टी के एक कमरे में अपने पूरे परिवार के साथ रहा करती थीं. 

  • 6/8

नेहा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा था, ''ये वो बंगला है जो हमने ऋषिकेश में लिया है. राइट स्वाइप करके देखिए वो घर जिसमें मैं पैदा हुई थी. इस घर के एक कमरे में हम सभी रहते थे. इसी कमरे में हमने छोटी सी टेबल रखी थी, जो मेरी मां की रसोई थी.''

Advertisement
  • 7/8

नेहा ने आगे लिखा था, ''वो कमरा भी हमारा नहीं था हम उसके लिए किराया दिया करते थे.अब जब मैं इसी शहर में अपना बंगला देखती हूं तो इमोशनल हो जाती हूं.'' नेहा ने इस पोस्ट में खुद को सेल्फ मेड बताया था. नेहा कक्कड़ कई बार अपने स्ट्रगल के बारे में बात कर चुकी हैं. 

  • 8/8

बता दें कि इन दिनों नेहा कक्कड़ रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में नजर आ रही हैं. शो में उनके साथ विशाल डडलानी और हिमेश रेशमिया हैं. इंडियन आइडल ही वो मंच है जहां से नेहा कक्कड़ म्यूजिक करियर की शुरुआत हुई थी. हालांकि वह जल्द ही शो से बाहर हो गई थीं, और आज वह इसी शो की जज हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement