Advertisement

बॉलीवुड

बर्थडे: शाहरुख की लाडली हैं सुहाना, बेटी को डेट करने वाले के लिए बनाए थे 7 रूल्स

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • 1/10

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान चर्च‍ित स्टारकिड हैं. आज 22 मई को सुहाना 21 साल की हो गई हैं. सुहाना खान कई बार किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में आ चुकी हैं. कभी अपने कर‍ियर को लेकर तो कभी अपनी ग्लैमरस अदाओं के कारण वे सुर्ख‍ियां बटोर चुकी हैं. आइए सुहाना के बर्थडे पर जानें उनकी फैमिली, फ्रेंड्स और उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें. 

  • 2/10

सुहाना खान अपने पिता शाहरुख खान की वजह से कैमरा से बच नहीं पाई हैं. कई मौकों पर शाहरुख भी बेटी के साथ नजर आए हैं और उन्होंने सुहाना के कर‍ियर को लेकर बातें भी की है. 

  • 3/10

शाहरुख ने इंटरव्यू में बेटी के बॉलीवुड एंट्री को लेकर चर्चा की थी. उन्होंने कहा था कि अगर सुहाना एक्टर बनना चाहती है तो उसे अभी तीन-चार साल और एक्ट‍िंग सीखनी होगी. अभी तो उसे पढ़ाई पूरी करनी है. 

Advertisement
  • 4/10

इसके अलावा शाहरुख ने सुहाना की डेट‍िंग लाइफ के ऊपर भी चर्चा की थी. उन्होंने फेमिना मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जो भी लड़का सुहाना को डेट करेगा उसके लिए सात रूल्स होंगे. इनमें सबसे पहला रूल नौकरी होना है. 

  • 5/10

शाहरुख आगे के रूल्स के बारे में बताते हुए कहते हैं, दूसरा रूल- मैं तुम्हें पसंद नहीं करता. तीसरा रूल- मैं हर जगह हूं, चौथा रूल- एक वकील रख लो, पांचवां रूल- वो मेरी राजकुमारी है पर मेरे अधीन नहीं, छठा रूल- मुझे जेल जाने में कोई ऐतराज नहीं और सातवां रूल- तुम उसके साथ जो भी बुरा करोगे मैं वही तुम्हारे साथ करूंगा. 

  • 6/10

हालांकि दोबारा एक अन्य इंटरव्यू में शाहरुख ने ये भी कहा था कि उनके वो सात रूल झूठे थे. उन्हें पता है कि जब सुहाना की जिंदगी में इस तरह की पर‍िस्थ‍िति आएगी तो वे कुछ कह नहीं पाएंगे और उन्हें बस सब कुछ स्वीकार करना होगा. उन्होंने आगे कहा था- 'ये हो इससे पहले मैंने सोचा कि ये बातें रख देता हूं ताकि कोई इसे पढ़े तो वो मेरी थोड़ी और इज्जत करें और उसे गंभीरता से लें. पर वो कोई सीर‍ियस बात नहीं थी'.

Advertisement
  • 7/10

सुहाना अपने पापा शाहरुख के साथ तो गहरी बॉन्ड‍िंग शेयर करती ही हैं, वे अपनी मां गौरी और दोनों भाई अबराम और आर्यन के भी बहुत क्लोज हैं. पांचों जब भी एक फ्रेम में नजर आए उनके बीच का रिश्ता साफ झलका है. 

  • 8/10

चूंकि बॉलीवुड फैमिली से आने के कारण सुहाना के दोस्तों की लिस्ट में अनन्या पांडे, नव्या नवेली नंदा और शनाया कपूर हैं. नव्या के साथ सुहाना की फोटो अक्सर वायरल होती हैं.

  • 9/10

बॉलीवुड से अलग भी सुहाना के दोस्तों की लंबी लिस्ट है. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर अपने इन दोस्तों के साथ कई खूबसूरत पलों को साझा किया है. 

Advertisement
  • 10/10

सुहाना रंग भेदभाव को लेकर अपनी पोस्ट के लिए खूब सुर्ख‍ियां बटोर चुकी हैं. उन्होंने रंग के कारण ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा था कि हम अलग-अलग शेड्स में आते हैं. हम मेलान‍िन से जितनी भी दूरी बनाने की कोश‍िश करें पर ये हो नहीं पाता. अपने ही लोगों से नफरत करने का मतलब है कि आप अपने दर्द से ही इनस‍िक्योर हैं.  

Photos: Suhana Khan official     

 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement