Advertisement

बॉलीवुड

माथे पर बिंदी-कानों में झुमके, सफेद लहंगा चोली में Shahrukh की बेटी Suhana Khan ने ढाई कयामत, PHOTOS

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST
  • 1/10

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने वेस्टर्न लुक में तो अपना जादू चलाया ही है, पर ट्रेड‍िशनल आउटफ‍िट में भी वे किसी अप्सरा से कम नहीं लगती है. हाल ही में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के ट्रेड‍िशनल आउटफ‍िट में सुहाना की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. सफेद लहंगा चोली में सुहाना का कोई जवाब नहीं है. इस ट्रेड‍िशनल आउटफ‍िट में सुहाना क्लास और स्टाइल दोनों का परफेक्ट ब्लेंड लग रही हैं.

  • 2/10

मनीष मल्होत्रा ने सुहाना की फोटो शेयर की हैं. इस सफेद चिकनकारी लहंगा चोली में सुहाना का रूप देखते ही बन रहा है. स्लीवलेस स्टाइल‍िश चोली, सफेद लहंगा और येलो बॉर्डर वाले दुपट्टे में सुहाना अंधेरी रात की चांदनी सी लग रही हैं. 

  • 3/10

अपने इस इंड‍ियन फेस्ट‍िव एंड फंक्शन लुक को सुहाना ने लाइट मेकअप और लाइट एक्सेसरी से पूरा किया है. उन्होंने माथे पर ब्लैक बिंदी, कानों में सिल्वर झुमके और हेयरस्टाइल को हाई पोनीटेल रखा है. 
 

Advertisement
  • 4/10

साइड पोज हो या फ्रंट पोज, सुहाना ने कैमरे पर खुद को बेहद ग्रेसफुली प्रेजेंट किया है. ऐसा लगता है मानों ये लहंगा उन्हीं के लिए बना है. फोटो पर सुहाना की मां गौरी खान ने अपनी खुशी जाह‍िर कर लिखा 'Pure'. 

  • 5/10

सबा पटौदी ने सुहाना को गॉर्ज‍ियस बताया है, वहीं मनीषा कोईराला ने ब्यूटीफुल कहकर कॉम्प्लीमेंट दिया है. गौरी ने भी बेटी की फोटो को शेयर किया है, जिसपर भावना पांडे ने लिखा स्टन‍िंग. सीमा खान, महीप कपूर, नंद‍िता माहतानी, श्वेता बच्चन, नम्रता श‍िरोडकर ने सुहाना की तारीफ की है. 

  • 6/10

इससे पहले भी सुहाना, मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर साड़ी में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने रेड साड़ी में अपना इंड‍ियन लुक बखूबी फ्लॉन्ट किया था. इस ट्रेड‍िशनल ड्रेस को भी सुहाना ने महज झुमके और एक ब‍िंदी के साथ कंप्लीट किया था.

Advertisement
  • 7/10

सुहाना ने मनीष मल्होत्रा के डिजाइंस में हर बार एलीगेंट लुक को रिप्रेजेंट किया है. उनकी ये तस्वीरें हर बार फैंस का दिल लूट लेती हैं. 

  • 8/10

वेस्टर्न लुक में भी सुहाना का ग्लैमरस लुक काब‍िले-तारीफ है. कुछ दिनों पहले उन्होंने लेपर्ड प्र‍िंटेड डीप नेक ड्रेस में अपनी तस्वीरें साझा की थी. सोफे पर लेटी सुहाना की ये पिक्स बेहद पसंद की गई थी. 

  • 9/10

अपने दिलकश अंदाज में सुहाना ने कातिलाना पोज दिए थे. सेलेब्स और फैंस ने उन्हें कॉम्प्लीमेंट किया था. उनकी ये फोटोज पांच लाख से भी ज्यादा लाइक्स बटोर चुकी है. 

Advertisement
  • 10/10

Photos: @manishmalhotra_official/@suhanakhan_official

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement