Advertisement

बॉलीवुड

सनी लियोनी के लग्जरी कार कलेक्शन में शामिल हुई नई कार, कीमत करोड़ों में

aajtak.in
  • 10 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • 1/7

लगता है बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी को Maserati Cars से बहु प्यार है. इसीलिए अब उन्होंने ने एक और लग्जरी Maserati कार खरीद ली है. सनी लियोनी इन दिनों अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजलिस में रह रही हैं और वहीं उन्होंने एक सफेद रंग की आलीशान Maserati Ghibli कार को खरीदा है.

  • 2/7

इंस्टाग्रामपर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'कल हम इस बीस्ट को घर लेकर आए थे. जब भी मैं इस कार को चलाती हूं मुझे खुशी होती है.' इसके साथ ही सनी ने Maserati के ऑफिसियल अकाउंट को मेंशन भी किया. फोटो पर ध्यान दें तो सनी अपनी नई गाड़ी के सामने खाड़ी हुई है. उन्होंने गाड़ी के कलर से मैच करता सफेद टॉप पहना हुआ है. नई गाड़ी की खुशी उनके चेहरे पर साफ है.
 

  • 3/7

Maserati Ghibli की बात करें तो ये एक इटैलियन स्पोर्ट्स और लक्जरी कार है. पोजीशन के मामले में ये Maserati Quattroporte से नीचे आती है. Quattroporte के मुकाबले Ghibli छोटी है और इसका डिजाइन कपल के लायक है. इसमें V6 इंजन है जबकि Quattroporte में V8 मोटर है. Ghibli का इंटीरियर ज्यादा अच्छा है और इसमें भी चार सीट हैं. साथ ही चार दरवाजे भी हैं. 
 

Advertisement
  • 4/7

Maserati Ghibli की कीमत अमेरिका ने 80,000 यूएस डॉलर यानी लगभग 59 लाख रुपये हैं. भारत में इसकी कीमत की बात करें तो Maserati Ghibli का रेट यहां 1.31 करोड़ से शुरू होता है. क्यूंकि इसे इम्पोर्ट करने का खर्च ज्यादा आता है. 
 

  • 5/7

ये सनी लियोनी की तीसरी कार है. इससे पहले भी उन्होंने दो Maserati कार्स खरीदी हुई हैं. इसमें से एक Maserati Ghibli ही है. ये एक लिमिटेड एडिशन कार है, जिसे साल 2017 में एक्ट्रेस ने खरीदा था. वहीं दूसरी Quattroporte है, जिसे सनी ने साल 2014 में खरीदा था.
 

  • 6/7

सनी की लिमिटेड एडिशन Ghibli कार लॉस एंजलिस के घर पर है तो वहीं Quattroporte मुंबई वाले घर पर है. उन्हें इन गाड़ियों से इतना प्यार है कि उन्होंने इन्हें अलग अलग कलर और वर्जन में खरीदा हुआ है. सनी ने खुद बताया भी है कि इन्हें चलाकर उन्हें खुशी मिलती है. 
 

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि सनी लियोनी इन दिनों अपने समय को एन्जॉय कर रही हैं. वे लॉस एंजलिस में अपने परिवार संग ढेर सारा समय बिता रही हैं. साथ ही अपने बच्चों को कुछ ना कुछ नया सिखाने में भी लगी हुई है.

Photos- Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement