Advertisement

बॉलीवुड

लहंगे के साथ स्वरा भास्कर ने कैरी किए स्नीकर्स, इतने लाख है आउटफिट की कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. एक्ट्रेस अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय जाहिर करने से पीछे नहीं हटतीं. 

  • 2/8

वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पोस्ट के जरिए फैन्स का खूब ध्यान खींचती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपने दोस्त की शादी अटेंड करती नजर आईं. इस दौरान उन्होंने अपने लुक को एक अलग एक्स्पेरिमेंट किया है जो काफी अतरंगी नजर आता है. 

  • 3/8

दरअसल, स्वरा ने हैवी लहंगे के साथ स्नीकर्स कैरी किए हैं, जिसपर गोटा-पट्टी और जरदोजी से काम हुए है. ब्लैक बेस के इस लहंगे पर राजस्थानी वर्क हुआ है. रंग-बिरंगे धागे के साथ गोल शीशे से डिजाइन किया है. 

Advertisement
  • 4/8

न्यूड मेकअप और ब्लैक प्लेन बिंदी स्वरा के लुक को कम्प्लीट कर रही हैं. इस आउटफिट के सात स्वरा ने जूलरी कैरी नहीं की है. अपने लुक को काफी सिंपल रखा है. यह लहंगा मयूर गिरोत्रा कुट्योर द्वारा डिजाइन किया हुआ है. इसकी कीमत 1,38,000 बताई जा रही है.

  • 5/8

वर्कफ्रंट की बता करें तो स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों में जबरदस्त अभिनय के कारण काफी चर्चा में रहती हैं. वह तनु वेड्स मनु, रांझणा, चिल्लर पार्टी, निल बट्टे सन्नाटा और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. 

  • 6/8

स्वरा भास्कर ने कुछ ही दिनों पहले बच्चा गोद लेने की बात कही थी. सिंगलहुड एन्जॉय कर रहीं स्वरा ने फैसला लिया है कि वह जल्द ही एक बच्चा अडॉप्ट करेंगी. इसके लिए लीगल चीजें चल रही हैं. 

Advertisement
  • 7/8

अपने एक इंटरव्यू के दौरान स्वरा ने फैमिली और बच्चे की इच्छा जाहिर की है साथ ही वे यह भी बताती हैं कि देश में कितने लाखों बच्चे हैं, जो अनाथालय में रहते हैं. उन्होंने न केवल अडॉप्शन के प्रोसेस की शुरुआत की है बल्कि कई उन कपल्स से भी मुलाकात की है, जिन्होंने बच्चा अडॉप्ट किया है. 

  • 8/8

काफी रिसर्च के बाद स्वरा ने अपने अडॉप्शन प्लानिंग की बात पेरेंट्स को बताई है. स्वरा के इस डिसीजन पर उनकी फैमिली उन्हें पूरी तरह सपोर्ट कर रही है. (Photo credit- the cheesecake project, स्वरा भास्कर इंस्टाग्राम)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement