अभिनेत्री तमन्ना भाटिया फिलहाल जयपुर में हैं. वे अपनी खास दोस्त हन्ना खान की शादी अटेंड करने पहुंची हैं. अभिनेत्री ने शादी की रस्मों जैसे मेहंदी और संगीत फंक्शन की कुछ तस्वीरें और वीडियो क्लिप साझा किए है, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा: "मेरी सबसे खास दोस्त"आप तस्वीर में देख सकते हैं तमन्ना ने डार्क रेड कलर का लहंगा कैरी किया हुआ है, जो उनपर काफी जंच रहा है. साथ में उनकी दोस्त भी काफी खूबसूरत लग रही हैं.
तमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और तस्वीर शेयर की है. जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, "फिल्मी फॉर लाइफ" इस तस्वीर में दोनों दोस्त फिल्मी पोज देती नजर आ रही हैं. आप देख सकते हैं दोनों एक दूसरे की तरफ प्यार से देख रही हैं.
तमन्ना की इन तस्वीरों पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. उनके फैंस उनके आउटफिट को भी काफी पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस को काफी प्रतिक्रियां भी मिल रही हैं. जहां एक यूजर उन्हें खूबसूरत बताया तो दूसरे ने हार्ट इमोजी बनाए.
एक्ट्रेस अपनी दोस्त की शादी में काफी एन्जॉय करती नजर आईं. उन्होंने हर रस्म की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है और कैप्शन के जरिए हर फंक्शन की जानकारी भी दी है. ये तस्वीर महेंदी फंक्शन की है. जहां तमन्ना ने ब्लू गाउन कैरी किया हुआ है.
तमन्ना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे अपने दोस्त के साथ स्लो मोशन में चलती नजर आ रही हैं. ये तस्वीर शादी वाले दिन की है, जिसमें उन्होंने गोल्डन कलर का लहंगा पहना हुआ है. तमन्ना ने वीडियो को शेयर करते हुए एक गाना भी लगाया है जो है, "नहीं जाना छोड़ कर मेनू मेरे यार नहीं जाना"
इस तस्वीर में आप दूल्हा-दुल्हन के साथ तमन्ना और उनकी दोस्त को देख सकते हैं, जो कैमरे की तरफ पोज देती नजर आ रही हैं. ये तस्वीर शादी की तस्वीरों में से एक हैं जिसमें सभी काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं.
ट्रेडिशनल लुक हो या फिर मॉडर्न लुक तमन्ना हर स्टाइल कैरी करना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरें जमकर वायरल होती नजर आती हैं. उनपर ये लहंगा काफी जच रहा है. तमन्ना की तस्वीरों पर उनके फैंस कमेंट करे बिना पीछे नहीं हटते.
picture credit: @tamannaahspeaks