Advertisement

बॉलीवुड

क्या पॉलिटिकल ड्रामा है ओटीटी प्लेटफॉर्म का हिट इंडियन फॉर्मूला?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST
  • 1/9

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने जब नेटफ्लिक्स पर सेक्रेड गेम्स के जरिए एंट्री ली तो न सिर्फ ये OTT प्लेटफॉर्म भारत में हिट हो गया बल्कि लोगों ने पहली बार OTT प्लेटफॉर्म्स को गंभीरता से लिया. सैफ अली खान जल्द ही अमेजन प्राइम पर अब वेब सीरीज तांडव लेकर आ रहे हैं जिसमें उन्होंने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है जिससे उसकी प्रधानमंत्री की कुर्सी छिन जाती है. 15 जनवरी को रिलीज हो रही इस सीरीज की कहानी एक पॉलिटिकल ड्रामा है लेकिन साथ ही ये सीरीज एक बार फिर से ये सोचने को मजबूर करती है कि क्या भारत में OTT पर हिट होने का फॉर्मूला किसी पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज या फिल्म को लेकर आना ही है?

  • 2/9

तांडव

सैफ अली खान की तांडव एक मल्टीस्टारर मेगा सीरीज है जिसका डायरेक्शन किया है भारत, एक था टाइगर और सुल्तान जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अली अब्बास जफर ने किया है और इसे लिखा है आर्टिकल-15 के लेखक गौरव सोलंकी ने. ये सीरीज एक पॉलिटिकल ड्रामा है जिसके ट्रेलर ने फैन्स का एक्साइटमेंट डबल कर दिया है.

  • 3/9

डार्क 7 व्हाइट

जी5 और ALTBalaji पर उपलब्ध डार्क 7 व्हाइट भी एक पॉलिटिकल थ्रिलर है जिसमें एक डेथ केस एक दिग्गज नेता के मुख्यमंत्री बनने के आड़े आ जाता है. इस दमदार सीरीज में मोनिका चौधरी, कुंज आनंद, निधि सिंह और रचित बहल ने अहम किरदार निभाए थे.

Advertisement
  • 4/9

क्वीन

जयललिता की जिंदगी पर आधारित ये लोकप्रिय वेब सीरीज MX प्लेयर पर उपलब्ध है. इसे आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के देख सकते हैं. एक्टिंग की दुनिया में अपना डंका बजाने के बाद किस तरह जयललिता ने राजनीतिक जगत में भी राज किया ये सीरीज वो पूरी दास्तान सुनाती है.

  • 5/9

सिटी ऑफ ड्रीम्स

नागेश कुकुनूर के निर्देशन में बनी ये 10 एपिसोड की पॉलिटिकल थ्रिलर काफी दिलचस्प है. पॉलिटिकल पोलराइजेशन के लिए की गई हत्या के बाद गायकवाड़ परिवार में बने माहौल के इर्द-गिर्द ये कहानी काफी जबरदस्त है.

  • 6/9

मोदी द जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन
OTT प्लेटफॉर्म इरॉस नाऊ पर रिलीज की गई इस लोकप्रिय वेब सीरीज को लोकसभा चुनाव से पहले रोक दिया गया था. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी की कहानी सुनाती ये वेब सीरीज जब रिलीज हुई तो इसे काफी पसंद किया गया.

Advertisement
  • 7/9

सेक्रेड गेम्स

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस सीरीज में गणेश गायतोंडे का किरदार निभाया था और सैफ अली खान सरताज की भूमिका में थे. राजनीतिक उठापटक के बीच एक क्रिमिनल की कहानी सुनाती ये सीरीज भारतीय दर्शकों में नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा पॉपुलर सीरीज बनी.

  • 8/9

मिर्जापुर

कालीन भईया का मिर्जापुर पर राज और किस्मत के चलते दो भाइयों का अपराध की दुनिया में उतर आना दर्शकों के दिलों में उतर गया और मिर्जापुर बन गई अमेजन प्राइम की सबसे बड़ी हिट वेब सीरीज. इस पॉलिटिकल क्राइम थ्रिलर के दूसरे सीजन को भी उतना ही प्यार मिला जितना पहले सीजन को मिला था.

  • 9/9

मैडम चीफ मिनिस्टर

आने वाले वक्त में ऋचा चड्ढा भी जल्द OTT पर दस्तक देगी. कहा जा रहा है कि उनकी फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर मायावती की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म को थिएटर्स और OTT दोनों जगह रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement