एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड का जाना-माना नाम तो रहीं, पर इनके काम को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया. बॉलीवुड फिल्मों से लेकर इन्होंने रियलिटी शोज किए, पर कोई भी आजतक ये जीत नहीं पाईं. इसके बाद ये कई शॉर्ट फिल्मों में दिखीं. पर दमदार पर्सनैलिटी बनकर सामने न आ पाईं.
अब ये आजकल डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' में नजर आ रही हैं. उम्मीद कर रही हैं कि कम से कम इस प्लेटफॉर्म से तो वो दर्शकों के बीच अपने लिए जगह बना पाएं. पर कितनी जगह बना पाती हैं, ये वक्त बताएगा.
तनीषा आज जहां भी पहुंची हैं या जितनी भी थोड़ी-बहुत ऊंचाइयां हासिल कर पाई हैं, वो बहन काजोल या फिर जीजू अजय देवगन के नाम पर ही कर पाईं. 'झलक दिकला जा 11' में अपनी परफॉर्मेंस के बाद तनीषा ने इस बात को कबूल भी किया. उन्होंने कहा कि जितने बड़े स्टार उनकी बहन और जीजू रहे हैं, वो उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाई हैं.
करियर वाइज भले ही तनीषा अच्छा न कर सकी हों, पर पर्सनल लाइफ को लेकर यह काफी चर्चा में रहीं. सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' में तनीषा नजर आई थीं. घर के अंदर अरमान कोहली संग इनका रिश्ता बना था.
दोनों रिलेशनशिप में भी रहे, पर घर से बाहर आने के बाद जब दोनों का ब्रेकअप हुआ तो काफी सुर्खियों में रहा था. अरमान के साथ एंगर इशूज थे, वो तनीषा को पसंद नहीं थे. वह एक शांत लड़का अपने जीवन में चाहती हैं.
तनीषा ने अभी तक शादी नहीं की. वो कुंवारी हैं. 45 साल की तनीषा ने भले ही शादी न की हो, पर बच्चा पैदा करने के लिए ये अपने एग्स फ्रीज करवा चुकी हैं. इसका खुलासा उन्होंने 6 साल पहले एक इंटरव्यू में किया था.
तनीषा ने कहा था कि ये उनका पर्सनल निर्णय था. तनीषा ने एग्स फ्रीज कराने के पूरे प्रोसीजर के दौरान काफी वजन भी बढ़ाया था. तनीषा ने कहा था कि उन्हें प्रेग्नेंट महिलाएं बहुत खूबसूरत लगती हैं. जो उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी के दौरान ग्लो होता है वो उन्हें अच्छा लगता है.
तनीषा एक स्टार किड हैं. वेतरन एक्ट्रेस तनुजा की छोटी बेटी हैं. पर स्टार किड होने के चलते भी तनीषा उस तरह से अपनी पहचान इंडस्ट्री में नहीं बना पाई हैं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था- नेपोटिज्म एक बेकार की चर्चा है. ये एक फैंसी शब्द है, जिसका इस्तेमाल लोग कर रहे हैं.
"हर चीज के दो पहलू होते हैं- अच्छा और बुरा. जो बच्चे स्टार किड नहीं होते, वो भी अच्छा कर जाते हैं. पर जो बच्चे स्टार किड होते हैं, वो अच्छा नहीं भी कर पाते हैं. तो नेपोटिज्म में दोनों ही पहलू हैं."