बॉलीवुड की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक तारा सुतारिया को अपने एक्टिंग और सिंगिंग टैलेंट के साथ-साथ फैशन सेंस के लिए भी जाना जाता है. तारा वेस्टर्न से लेकर देसी लुक्स में जबरदस्त लगती हैं और अक्सर अपने फोटोशूट को शेयर करती हैं.
अब तारा सुतारिया ने अपने एक नए फोटोशूट को शेयर किया है, जिसमें वह ऑरेंज कलर का बेहद खूबसूरत लहंगा पहने नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में तारा का लुक देखने लायक है. उन्होंने अपने लहंगे के साथ ब्रोकेड ब्लाउज पहना है और काफी एलिगेंट दुपट्टा गले में डाला हुआ है.
यह बेहद सुन्दर ऑरेंज लहंगा चोली, डिजाइनर ऋतू कुमार के लेबल का है. इसमें कमाल के पैटर्न देखे जा सकते हैं. ब्लाउज में डीप नैकलाइन के साथ मैट-गोल्ड कढ़ाई का काम हुआ है और इसके स्लीव्स छोटे और फ्लेयर वाले हैं. दुपट्टे की बात बात करें तो इसमें कढ़ाई के खूबसूरत काम के साथ पट्टी का काम भी हुआ है.
तारा के लुक की बात करें तो उन्होंने अपने लुक को गोल्ड के इयररिंग्स और चूड़ियों के साथ पूरा किया है. उनके बाल बन में बंधे हैं और उसमें फूल लगे हुए हैं. उन्होंने ड्युई मेकअप किया है, न्यूड लिप्स्टिक के उन्होंने माथे पर लाल बिंदी और आंखों काजल लगाया है.
इस रॉयल लुक वाले लहंगे की कीमत की बात करें तो इस Burnt Orange Niscira Jamawar Lehenga Set की कीमत 81,900 रुपये है. आप इसे ऋतू कुमार की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
तारा सुतारिया के करियर की बात करें तो उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह मरजावां नाम की फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग नजर आईं.
जल्द ही तारा सुतारिया फिल्म एक विलेन रिटर्न्स और तड़प में नजर आने वाली हैं. एक विलेन रिटर्न्स में उनके साथ जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर होंगे. जबकि तड़प में तारा संग सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी दिखेंगे.
फोटो सोर्स: @tarasutaria / इंस्टाग्राम