मैथियस बो पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर बिगिनी वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में तापसी अपनी बहनों के साथ ही साथ मैथियस बो के साथ भी दिखी थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, तापसी मैथियस को डेट कर रही हैं. आइए जानते हैं इस शख्स के बारे में
मैथियस का जन्म 11 जुलाई 1980 को हुआ था. वे डेनमार्क के मशहूर बैडमिंटन प्लेयर हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, बो ने 6 साल की उम्र से बैडमिंटन खेलना शुरू किया था और बो के पेरेंट्स भी बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं.
हालांकि इस साल की शुरुआत में उन्होंने प्रोफेशनल बैडमिंटन से रिटायरमेंट ले लिया है. उनका करियर दो दशक से भी अधिक समय तक चला था. इस दौरान उन्होंने माइकल जेंसन और थॉमस होवगार्ड जैसे खिलाड़ियों के साथ भी पार्टनरशिप की थी.
बो ने साल 2015 के यूरोपियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा वे 2012 और 2017 में दो बार यूरोपियन चैंपियन रह चुके हैं. वही 2012 के समर ओलंपिक्स और 2013 की विश्व चैंपियनशिप में वे रजत पदक जीत चुके हैं. इसके अलावा वे साल 2016 में डेनमार्क की उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने थॉमस कप को जीतने में कामयाबी पाई थी.
मैथियस ने तापसी के बर्थ डे के दिन इस तस्वीर को साझा किया था. उन्होंने तापसी को बर्थ डे विश करते हुए लिखा था कि मुझे यकीन नहीं होता कि मैं इतना लकी हूं कि मैंने किसी ऐसी लड़की को ढूंढा है जो मेरे बकवास जोक्स पर भी कभी-कभी हंस देती है और मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा कि तुम्हारे चेहरे पर हंसी ला सकूं. मैथियस के इस पोस्ट के बाद भी तापसी और उनके रिलेशनशिप को लेकर खबरें आई थीं.
जेनिस कप इंटरनेशनल ऑल स्टार टूर्नामेंट के ऑर्गनाइजर्स ने मैथियस बो के शानदार करियर को देखते हुए उनका एक छोटा सा स्टैचू बनाया था जिसे बो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया था.
बता दें कि तापसी अपनी बहनों और मैथियस के साथ मालदीव्ज में वेकेशन बिता रही हैं और वे इंस्टाग्राम पर लगातार खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं. हालांकि तापसी और मैथियस ने ना ही पब्लिक में अपने रिलेशनशिप को स्वीकारा है और ना ही इस बारे में कोई बात की है.
गौरतलब है कि तापसी खुद भी एक स्पोर्ट्स लवर हैं. वे फिल्म सूरमा में एक हॉकी खिलाड़ी की भूमिका निभा चुकी हैं. इसके अलावा वे एक बैडमिंटन टीम की मालिक भी हैं. वे इसके अलावा ये भी कह चुकी हैं कि वे एक स्पोर्ट्सपर्सन की बायोपिक में काम करना चाहती हैं.