महाराष्ट्र में लगे कोरोना कर्फ्यू के बीच कई स्टार्स शहर से बाहर छुट्टियां मनाने निकल पड़े हैं. पिछले दिनों दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सारा अली खान को मुंबई से बाहर जाते एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. अब टाइगर श्रॉफ भी दिशा पाटनी के साथ मालदीव को रवाना हो चुके हैं. दोनों स्टार्स को एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया.
फोटो- Yogen Shah
इस दौरान टाइगर श्रॉफ नेवी ब्लू आउटफिट में मैचिंग मास्क पहने नजर आए. उन्होंने पैपराजी को बिना मास्क उतारे पोज भी दिए.
फोटो- Yogen Shah
वहीं दिशा पाटनी पिंक क्रॉप टॉप के साथ ओवरसाइज श्रग और रिप्ड डेनिम्स डाले दिखीं. उन्होंने अपनी टॉप से मैच करता हुआ मॉव कलर का मास्क लगाया था.
फोटो- Yogen Shah
आंखों पर सनग्लास और स्लिंग बैग लिए दिशा कूल लुक में नजर आईं. फुटवियर में उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स पहने थे.
फोटो- Yogen Shah
दिशा और टाइगर कोरोना कर्फ्यू के बीच क्वालिटी टाइम बिताने मालदीव निकल चुके हैं. दिशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर विक्टरी साइन देते अपनी सोलो फोटो भी शेयर की है.
फोटो- Yogen Shah
उनकी यह तस्वीर देख अंदाजा लगा सकते हैं कि वे अपने डेस्टिनेशन पहुंच चुके हैं. उन्होंने लाउंज एरिया में बैठकर बिना मास्क के ये फोटो शेयर की है.
मालूम हो दिशा और टाइगर ने कुछ समय पहले जनवरी में भी मालदीव्स में वेकेशन मनाया था. हालांकि दोनों ने अलग-अलग अपनी सोलो फोटोज शेयर की लेकिन टाइमिंग एक होने की वजह से अंदाजा लगाया जा रहा था कि दोनों मालदीव्स में साथ समय बिता रहे हैं.
टाइगर और दिशा के अफेयर के चर्चे भी आम हैं. सिर्फ वेकेशंस ही नहीं बल्कि दोनों को कई जगह एक साथ देखा गया है. चाहे कोई रेस्टोरेंट हो या फिर फुटबॉल ग्राउंड. टाइगर और दिशा की फोटोज आए दिन वायरल होती रहती हैं.
यूं तो दोनों स्टार्स ने अपने रिलेशन पर अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है लेकिन सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के पोस्ट पर उनका रिएक्शन उनके प्यार को छिपा नहीं पाता. पिछले दिनों जब टाइगर का म्यूजिक वीडियो कैसानोवा रिलीज हुआ, तब दिशा ने भी उसपर एक्ट करते हुए पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया था.
फोटोज- Yogen Shah/ @dishapatani_official & @tigershroff_official