Advertisement

बॉलीवुड

टाइगर श्रॉफ ने किया 'वीडियो गेम' वाला खतरनाक स्टंट, देखें VIDEO

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST
  • 1/7

एक्टर टाइगर श्रॉफ अपने डांसिंग स्किल्स के लिए तो जाने ही जाते हैं, लेकिन उनका एक्शन अवतार भी हमेशा हैरत में डालने वाला रहता है. एक्टर जिस आसानी से मुश्किल से मुश्किल स्टंट कर लेते हैं, वो देख सभी इंप्रेज रह जाते हैं.

  • 2/7

अब टाइगर ने कुछ ऐसा कर दिया है कि आप इंप्रेस होने के अलावा सोचने को मजबूर होने वाले हैं. जो खतरनाक स्टंट आप वीडियो गेम खेलते हुए देखते होंगे, अब टाइगर ने वो असल जिंदगी में कर लिया है.

  • 3/7

इस समय सोशल मीडिया पर टाइगर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में टाइगर हाई किक मार रहे हैं. आसान शब्दों में वे हवा में उड़ दनादन किकिंग कर रहे हैं.

Advertisement
  • 4/7

उनका वो अंदाज और ताकत देख सभी तारीफ करने को मजबूर रह गए हैं. फैन्स तो इस वीडियो को ट्रेंड करवा ही रहे हैं, कई बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट कर एक्टर का हौसला बढ़ा रहे हैं.

  • 5/7

कृति सेनन अगर इसे उम्दा बता रही हैं तो उनकी बहन कृष्णा हैरत में पड़ सवाल पूछती दिख रही हैं. गली बॉय के सिद्धांत चतुर्वेदी भी टाइगर की तारीफ करने को मजबूर हो गए हैं.

  • 6/7

वैसे इससे पहले भी टाइगर के कई ऐसे वीडियो वायरल रहे हैं जहां वे खतरनाक स्टंट करते देखे गए हैं. कभी वे समरसॉल्ट मारते हैं तो कभी फ्लिप. उनका हर अंदाज फैन्स को काफी पंसद आता है.

Advertisement
  • 7/7

अंदाज की बात करें तो अभी टाइगर अपने नए गाने की वजह से भी चर्चा में चल रहे हैं. उनका गाना कैसानोवा रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. उनकी आवाज फैन्स को रास आ गई है.

Photo Credit-Tiger Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement