Advertisement

बॉलीवुड

शाहरुख-अक्षय संग काम कर चुकीं ये मशहूर एक्ट्रेस, अब दिखती हैं ऐसी

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड में जब एक्टर और एक्ट्रेस की बात आती है तो वे इस मामले में काफी अलग है. 80 और 90 के दशक में कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे सलमान खान, अजय देवगन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अन्य जैसे कई अभिनेता अभी भी सिनेमा पर राज कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कई एक्ट्रेस लाइमलाइट में नहीं हैं. मीनाक्षी शेषाद्री से लेकर मधु तक, यहां देखें कि 90 के दशक की शानदार एक्ट्रेस अब दिखती हैं कैसी. 

  • 2/8

मीनाक्षी शेषाद्रि
मीनाक्षी शेषाद्रि ने हीरो, दामिनी, घायल और अन्य जैसी कई हिट फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाया है. उन्होंने साल 1995 में हरीश मैसूर नाम के एक इन्वेस्टमेंट बैंकर से शादी की और जिसके बाद वह फिल्मों में नजर नहीं आईं. अब वह अमेरिका चली गईं हैं और वहीं अपने परिवार संग सेटल हो गई हैं. मीनाक्षी शेषाद्रि जितनी पहले खूबसूरत लगती थीं वे आज उससे भी ज्यादा लगती हैं. इस फोटो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे पहले के मुकाबले कितनी गॉर्जियस हो गई हैं. 
picture credit: @meenakshiseshadriofficial 

  • 3/8

मधु
मधु कई हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा की फिल्मों का हिस्सा रही हैं. वह फूल और कांटे में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं. मधु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मधु ने आज भी अपनेआप को काफी मेंटेन किया हुआ है और उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. 
picture credit: @madhoo_rockstar 

Advertisement
  • 4/8

ममता कुलकर्णी
ममता कुलकर्णी आशिक आवारा, वक्त हमारा है, क्रांतिवीर, करण अर्जुन जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में डेब्यू साल 1992 में किया था जिसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2002 में फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. आपको बता दें वे पिछली बार फिल्म कभी तुम कभी हम में नजर आई थीं. ममता कुलकर्णी अपने समय की खूबसूरत एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. आज भी ममता का अट्रैक्टिव लुक सभी को बेहद लुभाता है. 
picture credit: @mamtakulkarni201972_official 

  • 5/8

शीबा
शीबा सूर्यवंशी, ज्वालामुखी जैसी कई फिल्मों में नजर आई हैं. फिल्म सूर्यवंशी में शीबा के साथ सलमान खान ने रोल प्ले किया था. हालांकि इंडस्ट्री में सलमान अभी तक बने हुए हैं, लेकिन शीबा फिल्मी दुनिया से दूर हो चुकी हैं. बता दें एक्ट्रेस शीबा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. 
picture credit: @simplysheeba 

  • 6/8

महिमा चोधरी
महिमा चोधरी ने साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म परदेस से डेब्यू किया था, जिसके बाद वे दाग: द फायर, लज्जा और अन्य सुपरहिट फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाती नजर आईं. महिमा चोधरी की खूबसूरती के लोग दीवाने थे और आज भी हैं. उनका ग्लैमर आज भी फैंस को बेहद लुभाता है. 
picture credit: @mahimachaudhry1

Advertisement
  • 7/8

नगमा
अभिनेत्री से राजनेता बनीं नगमा जानी मानी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल होती हैं. उन्होंने सुहाग, बाघी और कई शानदार फिल्मों में अभिनय निभाया है. बता दें वह मलयालम, कन्नड़, बंगाली, पंजाबी और मराठी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं. एक्ट्रेस की आज भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. वे फिल्मों से तो दूर हो चुकी हैं लेकिन आज भी खूबसूरती के मामले में आगे हैं.    
picture credit: @nagma_actress

  • 8/8

photos: इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement