Advertisement

बॉलीवुड

पर्दे पर छक्के-चौके लगाने को तैयार सितारे, रिलीज होंगी स्पोर्ट्स बेस्ड ये 7 फिल्में

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • 1/9

हिंदी सिनेमा ने खेलों पर आधारित कई फिल्में बनाई हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इनमें क्रिकेटर्स की बायोपिक फिल्मों से लेकर बॉक्सर्स और अन्य एथलीट की जिंदगियों पर आधारित फिल्में भी शामिलह हैं. जाहिर है कि इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस इसीलिए किया क्योंकि दर्शकों को सच्ची घटनाओं पर आधारित, प्रेरित करने वाली एथलीट्स की ये बायोपिक फिल्में पसंद आईं.

  • 2/9

महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी के बाद अब इस साल दर्शकों को अन्य कई ऐसी थ्रिलर और इमोशन्स से भरपूर फिल्में देखने को मिलने वाली हैं. इनमें से कुछ सच्ची घटनाओं पर आधिरत हैं जबकि कुछ फीचर फिल्में हैं, लेकिन एक बात साफ है कि अब बॉलीवुड सितारे बड़े पर्दे पर खिलाड़ियों की तरह छक्के चौके लगाने के लिए तैयार हैं. तो चलिए बताते हैं आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जो इस साल रिलीज होंगी.

  • 3/9

83
भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले वर्ल्ड कप मैच की कहानी सुनाती इस फिल्म को पूरी तरह से सच्ची घटनाओं पर आधारित रखा गया है. फिल्म को कुछ लोग कपिल देव की बायोपिक फिल्म भी बता रहे हैं. ये फिल्म पिछले साल कोविड के चलते रिलीज नहीं हो सकी थी इसलिए इसे इस साल रिलीज किया जाएगा. फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका निभाई है.

Advertisement
  • 4/9

शाबाश मिट्ठू
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में भी आपको सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी देखने को मिलेगी. ये फिल्म मिताली राज की बायोपिक फिल्म है जिसे लेकर तापसी पन्नू बहुत उत्साहित हैं. तापसी इस फिल्म में मिताली की भूमिका निभा रही हैं.

  • 5/9

जर्सी
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म जर्सी साल 2019 में रिलीज हुई एक ब्लॉकबस्टर तेलुगू फिल्म का रीमेक है. फिल्म के लिए शाहिद ने क्रिकेट की जबरदस्त ट्रेनिंग ली है. फिल्म की कहानी एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में है जो कि बहुत अच्छा खेलता है लेकिन उसका क्रिकेटर करियर फ्लॉप हो गया है. फिल्म इसी क्रिकेटर की भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की दास्तां सुनाती है.

  • 6/9

मैदान
दुनिया भर में फुटबॉल सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है लेकिन भारत में इसे वो महत्व नहीं मिला है. अजय देवगन स्टारर फिल्म मैदान आपको भारतीय फुटबॉल के उस युग में ले जाएगी जब भारतीय फुटबॉल खिलाड़ियों का दबदबा हुआ करता था. अमित शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म भी सच्ची घटनाओं पर आधारित है.

Advertisement
  • 7/9

रश्मि रॉकेट
तापसी पन्नू स्टारर ये फिल्म एक महिला धावक की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म के लिए तापसी ने जबरदस्त डायटिंग और वर्कआउट किया था जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.

  • 8/9

झुंड
अमिताभ बच्चन स्टारर ये फिल्म भी वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. स्लम सॉकर नाम की NGO के फाउंडर विजय बरसे की जिंदगी पर आधारित ये फिल्म अपने अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में बनी हुई है. फिल्म का निर्देशन सैराट जैसी जबरदस्त फिल्म बना चुके डायरेक्टर नागराज मंजुले कर रहे हैं.

  • 9/9

तूफान
राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बन रही ये फिल्म एक बॉक्सर की जिंदगी की कहानी सुनाती है. फिल्म में फरहान अख्तर बॉक्सर की भूमिका निभा रहे हैं और ये फिल्म भी पिछले साल रिलीज होनी थी लेकिन कोविड के चलते नहीं हो सकी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement