बॉलीवुड रैपर हनी सिंह और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. उर्वशी रौतेला 2014 में हनी सिंह के सांग 'लव डोज' में नजर आई थीं, जिसके बाद वे काफी पॉपुलर हुई थीं. दोनों का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे सिंगर यो यो हनी सिंह के साथ पार्टी में डांस कर रही हैं.
उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आप वीडियो में देख सकते हैं उर्वशी, हनी सिंह के साथ अपने गाने लव डोज पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. उर्वशी को हनी सिंह का गाना सुनकर इतना जोश आ गया कि उन्होंने अपनी ड्रेस की स्लीव ही उतारकर फेंक दी.
उर्वशी को देखने के बाद, हनी सिंह उनसे पूछते हुए नजर आए, "मैं क्या फेंकू" उनके इस सवाल का जवाब उर्वशी ने फैंस से पूछा है, कि सभी लोग हनी सिंह के सवाल का जवाब कमेंट सेक्शन में लिख दे.
एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरा पहला सेक्सी स्ट्रेपटीज. किंग लेजेंड्री हनी सिंह ने हमारे आइकॉनिक सॉन्ग लव डोज से स्टेज में आग लगा दी है. लव डोज पार्ट 2 जल्दी आ रहा है. यो यो हनी सिंह - मैं क्या फेंकूं?? इसका जवाब कमेंट में दें."
उर्वशी ने इसी के साथ घोषणा की कि लव डोज का दूसरा पार्ट जल्द ही आने वाला है! बता दें उर्वशी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है. एक्ट्रेस अपने इस वीडियो को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.
मालूम हो उर्वशी का हाल ही में म्यूजिक वीडियो 'एक लड़की भीगी भागी सी" रिलीज हुआ है. जिसको फैंस ने काफी प्यार भी दिया. आपको बता दें इसका ओरिजिनल ट्रैक फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' से है, जो कि किशोर कुमार और मधुबाला पर फिल्माया गया था.
वर्कफ्रंट कि बात करें तो उर्वशी रौतेला ने सनी देओल के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म 'सिंह साहेब द ग्रेट' थी, जिसमें उन्होंने सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाया था. वे 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में भी नजर आ चुकी हैं.
picture credit: @urvashirautela @yoyohoneysingh