बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला उन एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं, जिन्होंने अपने बेबाक अंदाज और बोल्डनेस से दर्शकों के बीच पहचान बनाई है. उर्वशी अपनी फिल्मों के कारण नहीं, बल्कि ग्लैमरस फोटोज के चलते लोगों के बीच पॉपुलर हुई हैं. सोशल मीडिया पर आज उर्वशी के 45.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
एक्ट्रेस 25 फरवरी को अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर हम आपको उर्वशी से जुड़े कुछ अनसुने दिलचस्प किस्से बताने जा रहे हैं जो शायद ही आप उर्वशी के बारे में जानते होंगे.
उत्तराखंड के हरिद्वार में पैदा हुईं उर्वशी फिल्मों से ज्यादा इंस्टाग्राम की फोटोज के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया की पॉपुलैरिटी में एक्ट्रेस की गिनती टॉप की बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में शुमार होती है.
उर्वशी रौतेला को अपना पहला बड़ा ब्रेक 15 साल की उम्र में मिला था. वह 'विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक' में नजर आई थीं. साल 2009 में 'मिस टीन इंडिया' का टाइटल भी उर्वशी अपने नाम कर चुकी हैं.
साल 2013 में फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाली उर्वशी ने 'मिस डीवा 2015' खिताब अपने नाम किया था.
'मिस यूनिवर्स पेजेंट 2015' में उर्वशी ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि, वह इस ताज को अपने नाम न कर सकीं, लेकिन दर्शकों के बीच अपना नाम जरूर बना चुकी थीं.
कुछ समय पहले उर्वशी रौतेला 'मिस यूनिवर्स 2021' में बतौर जज बनी थीं. भारत से यह इकलौती रहीं, जिन्होंने जजेज की लिस्ट में अपना नाम बनाया. उर्वशी लाखों की कीमत के कपड़े पहनने के लिए भी जानी जाती हैं.
वर्साचे, बुल्गरी और लूई वुतॉन जैसे कई बड़े ब्रैंड्स के लिए आए दिन शूट कराती रहती हैं. फैन्स के साथ कनेक्टेड कैसे रहना है उर्वशी बखूबी जानती हैं. एक्ट्रेस का दुबई में भी एक घर है, जहां वह आजकल रह रही हैं.
उर्वशी के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. इसमें 'सिंह साब द ग्रेट', 'सनम रे', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'काबिल', 'हेट स्टोरी 4', 'पागलपंती' जैसी फिल्में शामिल हैं.
इसके अलावा उर्वशी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. रणदीप हुड्डा संग उर्वशी 'इंस्पेक्टर अविनाश' में नजर आई थीं. इस सीरीज में उर्वशी ने इंस्पेक्टर अविनाश की पत्नी की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा उर्वशी 'ब्लैक रोज' से तेलुगू डेब्यू भी कर चुकी हैं.