एक्टर वरुण धवन के करियर में कितने भी उतार-चढ़ाव क्यों ना आ जाएं, वे कभी भी थक कर बैठ नहीं जाते हैं. अब कहने को एक्टर की कुली नंबर 1 को काफी ट्रोल किया गया,लेकिन वरुण उस सब से आगे निकल चुके हैं.
अब वरुण अपनी अपकमिंग फिल्म इक्कीस की तैयारी में जुटने जा रहे हैं. इस फिल्म के लिए वरुण बहुत खास ट्रेनिंग लेने वाले हैं. उन्हें अपने शरीर पर काफी काम करना पड़ेगा.
बताया जा रहा है कि इक्कीस की स्पेशल ट्रेनिंग के लिए वरुण को नेशनल डिफेंस अकेडमी ( एनडीए) भी जाना पड़ेगा. वे वहां भी कुछ दिनों तक सिर्फ सीखेंगे और समझने की कोशिश करेंगे.
इस सब के अलावा वरुण को आर्मी ऑफिसर वाली ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी, उन्हें अपना वजन भी काफी कम करना होगा. इस बारे में इक्कीस के डायरेक्टर ने काफी कुछ बताया है.
श्रीराम राघवन कहते हैं- अपने सभी काम पूरे कर वरुण इस फिल्म में व्यस्त हो जाएंगे. वे मई से इस फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर देंगे. उन्हें वजन कम करना होगा, आर्मी वाली ट्रेनिंग लेनी होगी, NDA में समय बिताना होगा.
वहीं डायरेक्टर ने बताया है कि पहले इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल सितंबर में शुरू करने की तैयारी थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनकी फिल्म कई बार पोस्टपोन हो गई.
वरुण धवन की बात करें उनका फिल्मी करियर इस समय रीमेक के सहारे ज्यादा आगे बढ़ रहा है. लेकिन उनका ये एक्सपेरिमेंट ज्यादा सफल होता नहीं दिख रहा.
एक्टर की हाल ही में रिलीज हुई कुली नंबर 1 को काफी ट्रोल किया गया, फिल्म में वरुण की एक्टिंग भी दिल जीतने में कामयाब नहीं रही. उनकी सारा अली खान संग केमिस्ट्री भी फीकी रह गई.