Advertisement

बॉलीवुड

आंखों पर पट्टी, चेहरे पर डाला गर्म मोम, विद्युत जामवाल ने किया हैरतअंगेज स्टंट

aajtak.in
  • 04 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST
  • 1/8

एक्टर विद्युत जामवाल बॉलीवुड के उन चुनिंदा कलाकारों में शामिल हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के अलावा एक्शन से भी सभी को इंप्रेस किया है. उनकी टाइगर श्रॉफ से तुलना तो लगातार होती ही रहती है, लेकिन अब विद्युत ने कुछ अलग ही कर दिखाया है.

  • 2/8

सोशल मीडिया पर विद्युत जामवाल का एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में विद्युत मार्शल आर्ट की एक तकनीक को ठीक अंदाज में एक्जीक्यूट करने की कोशिश कर रहे हैं.

  • 3/8

लेकिन ये स्टंट आसान नहीं बल्कि बहुत ज्यादा मुश्किल है, इतना ज्यादा मुश्किल की आप भी ये देख डर जाएंगे. दरअसल विद्युत आंखों पर पट्टी बांध दूसरे के शरीर पर पड़े एक फल को काटने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
  • 4/8

अब एक बार के लिए ये स्टंट तो सभी ने देख रखा है, लेकिन अब विद्युत ने एक कदम आगे बढ़कर अपने ऊपर पिघला हुआ मोम डाल लिया है. जी हां, गर्म मोम उन्होंने अपने चेहरे पर डाला है.

  • 5/8

उस मोम को डालने के बाद विद्युत ने आंखों पर पट्टी बांधी और हाथ में पकड़ ली एक धारधार तलवार. उसके बाद विद्युत ने थोड़ी देर प्रैक्टिस की और फिर इस मुश्किल स्टंट को पूरा किया.

  • 6/8

एक्टर का ये वीडियो देख सभी दंग रह गए हैं. विद्युत को हाथों से ईट तोड़ते हुए देख ही चुके हैं, लेकिन अब उनका ये करतब सभी के मन में कई सवाल पैदा कर रहा है.

Advertisement
  • 7/8

विद्युत जामवाल ने खुद को मार्शल आर्ट में अच्छे से ट्रेन किया हुआ है. अब वे बॉलीवुड फिल्में जरूर करते हैं, लेकिन उनका असली पैशन तो ये मार्शल आर्ट ही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने स्टंट के कई वीडियो शेयर कर रखे हैं.
 

 

  • 8/8

वर्क फ्रंट पर विद्युत जामवाल को पिछली बार फिल्म खुदाहाफिज में देखा गया था. उस फिल्म में भी विद्युत का ताबड़तोड़ एक्शन देख सभी उनकी तारीफ करते रह गए थे.

(INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement