विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कह हर किसी को चौंका दिया है. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की, और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन इस ऐलान पर फिल्म इंडस्ट्री में कोलाहल मच गया, क्योंकि एक्टर अपने करियर में बेहद अच्छा कर रहे हैं. उनकी हाल ही में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म रिलीज हुई है, इससे पहले वो सेक्टर 36 और 12वीं फेल में नजर आए थे.
विक्रांत ने अपनी पोस्ट में लिखा- हेलो, पिछले कुछ साल काफी अच्छे रहे हैं. आपके शानदार सपोर्ट के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद कहता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ा, मुझे एहसास हो गया है कि अब समय आ गया है कि मैं अपने आपको संभालूं और घर वापस लौट जाऊं. एक पति, पिता और बेटे के तौर पर... और एक एक्टर के तौर पर भी. आने वाले 2025 में हम लोग एक दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे, जब तक समय सही न हो. आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें. हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए आप सभी का फिर से शुक्रिया. मैं उसके लिए हमेशा आपका आभारी रहूंगा.
विक्रांत मैसी के करियर की बात करें तो उन्होंने छोटे पर्दे से अपनी एक्टिंग जर्नी की शुरुआत की थी. उन्होंने टीवी पर धरम वीर, बालिका वधू, कुबूल है जैसे शोज में काम किया. टीवी पर उन्होंनें खूब नाम कमाया और फैंस का दिल भी जीता. छोटे पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया. विक्रांत ने कई फिल्में कीं, लेकिन '12वीं फेल' फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में विक्रांत ने आईपीएस मनोज कुमार की कहानी को जिस सादगी और सच्चाई से पेश किया और अपना किरदार निभाया उसने हर एक इंसान का दिल जीत लिया. फिल्म में विक्रांत के काम की खूब तारीफ हुई. उन्हें कई अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया.
आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल में छोटी गीता फोगाट का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस जायरा वसीम को इस फिल्म से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. उन्हें फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार और द स्काई इज पिंक में भी देखा गया. हालांकि एक दिन अचानक जायरा ने ऐलान किया कि अपने धर्म के लिए वो इंडस्ट्री को अलविदा कह रही हैं. इस खबर ने फैंस को शॉक्ड कर दिया था.
सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट में जायरा ने बताया था कि अपने धर्म और अल्लाह के लिए वो ये फैसला ले रही हैं. जायरा ने कहा है कि वो फिल्मों में काम करने के दौरान अपने धर्म से भटक गई थीं. उन्होंने लिखा था- आज जब मैंने बॉलीवुड में पांच साल पूरे कर लिए हैं तब मैं ये बात स्वीकार करना चाहती हूं कि इस पहचान से यानी अपने काम को लेकर खुश नहीं हूं. लंबे समय से मैं ये महसूस कर रही हूं कि मैंने कुछ और बनने के लिए संघर्ष किया है. इस क्षेत्र ने मुझे बहुत प्यार, सहयोग और तारीफें दी हैं लेकिन ये मुझे गुमराही के रास्ते पर भी ले आया है. मैं खामोशी से और अनजाने में अपने ईमान से बाहर निकल आई.
साउथ सिनेमा के मोस्ट पॉपुलर एक्टर विजय थलापति ने राजनीति में अपना जलवा दिखाने के लिए एक्टिंग को अचानक अलविदा कह दिया था. विजय ने इसका ऐलान अपनी एक राजनीतिक रैली के दौरान किया था. थलपति विजय ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने पर पहली बार बात करते हुए इसकी वजह का खुलासा किया था. उनकी आखिरी फिल्म थलापति 69 होगी.
चुनावी रैली में वजह बताते हुए विजय ने कहा था कि वो अब देश के लिए कुछ करना चाहते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि पार्टी का लक्ष्य 2026 के विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करना है. एक्टर ने कहा था- मैंने अपने करियर के पीक पर कई फिल्में छोड़ दी है और मैंने सैलेरी भी त्याग दिया है. मैं आप सभी पर भरोसा करते हुए आपका विजय बनकर आया हूं. अपने सिनेमा करियर की शुरुआत में मुझे कहा गया कि मेरा चेहरा अच्छा नहीं है, मेरी पर्सनालिटी अच्छी नहीं है, मेरा स्टाइल अच्छा नहीं है, यहां तक कि मेरे बाल और मेरी चाल भी अच्छी नहीं है. फिर भी मैंने हार नहीं मानी हो अपनी एक अलग पहचान बनाई. विजय उसी तरह राजनीति में भी अपनी पहचान बनाना चाहते हैं.
विनोद खन्ना 70s के हैंडसम हंक और सुपरस्टार रहे हैं. उन्होंने अनगिनत सुपरहिट फिल्में दी, लेकिन फिर एक वक्त आया जब वो सबकुछ छोड़ कर ओशो की शरण में चले गए थे. उन्होंने स्प्रिचुअल जर्नी की शुरुआत की. उनके इस कदम ने इंडस्ट्री में हर किसी को शॉक दे दिया. क्योंकि इसके लिए उन्होंने परिवार तक त्याग दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने 1980 के आसपास कमबैक किया, लेकिन उनका ये करियर ब्रेक हर किसी के जहन में आज भी बसा हुआ है. विनोद मेरा गांव मेरा देश, अमर अकबर एंथनी, और द बर्निंग ट्रेन जैसी आइकॉनिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
आमिर खान संग गजनी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली असिन थोट्टूमकल ने करियर के पीक पर शादी रचा ली थी. इसके बाद उन्होंने शोबिज की दुनिया को अलविदा कह दिया. असिन 2001 से 2015 तक एक्टिंग की लाइन में एक्टिव रहीं. उन्होंने आमिर खान के साथ गजनी, सलमान खान के साथ रेडी, हाउसफुल 2, बोल बच्चन, खिलाड़ी 786 और ऑल इज वेल जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.
बॉलीवुड को अचानक अलविदा कहने की शॉकिंग लिस्ट में वैसे तो कई सेलेब्स का नाम शामिल होता है, लेकिन इनमे ट्विंकल खन्ना और इमरान खान प्रॉमिनेंटली लिया जाता है. इमरान के कमबैक की खूब डिमांड भी की गई, वहीं ट्विंकल ऑथर बनकर अपने हैप्पी फेज में हैं.
(फोटो क्रेडिट: X/इंस्टाग्राम)