Advertisement

बॉलीवुड

17 साल तक बॉलीवुड में किया स्ट्रगल, ऐसे स्टार बना बॉलीवुड का 'मुक्काबाज'

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST
  • 1/9

अनुराग फिल्म की फिल्म ‘मुक्काबाज’ में नजर आए एक्टर विनीत कुमार सिंह फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुके हैं. फिल्म ‘मुक्काबाज’ के अपने रोल के लिए विनीत को दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक से खूब तारीफ मिली थी. इस फिल्म के लिए की गई अपनी मेहनत की वजह से विनीत रातों-रात सोशल मीडिया और सिनेम लवर्स की आंखों का तारा बन गए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बनारस से मुंबई पहुंचे विनीत का फिल्मी सफर मुश्किलों से भरा रहा है. आइए आपको बताते हैं मुंबई में गुमनाम भटकते एक स्ट्रगलर से लेकर ‘मुक्काबाज’ बनने तक की एक्टर विनीत कुमार सिंह की कहानी. 
 

  • 2/9

विनीत कुमार सिंह का जन्म 15 जनवरी को वाराणसी में हुआ था. विनीत को शुरुआत में स्पोर्ट्स में दिलचस्पी थी. उन्होंने नेशनल लेवल पर बास्केटबॉल खेला था. विनीत के पिता गणितज्ञ हैं. विनीत नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई करना चाहते थे, लेकिन माता-पिता और समाज की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाए. 
 

  • 3/9

फिल्मों में आने से पहले विनीत ने आयुर्वेद में डॉक्टर की पढ़ाई की थी. उनके पास श्री आयुर्वेद की तरफ से डॉक्टरी में MD की डिग्री मिली हुई है. वह CPMT क्वालिफाइड हैं और उन्होंने अपने मेडिकल कॉलेज में टॉप किया था.
 

Advertisement
  • 4/9

विनीत साल 2005 में एक टैलेंट हंट शो 'सुपरस्टार्स टैलेंट हंट' में हिस्सा लेने मुंबई आए थे. इस टैलेंट हंट के वह विजेता रहे. यहां वो एक्टर-डायरेक्टर महेश मांजरेकर से मिले. महेश मांजरेकर ने उन्हें संजय दत्त स्टारर फिल्म पिताह में काम दिया था. इसके बाद विनीत ने महेश के साथ उनकी फिल्म विरुद्ध और देह में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. 
 

  • 5/9

साल 2007 में विनीत सिंह ने डायरेक्शन का काम छोड़कर एक्टिंग पर फोकस करने का फैसला किया. शुरुआत में कुछ सफल भोजपुरी सीरियलों में काम करने के बाद महेश मांजरेकर ने साल 2010 में आई अपनी हिंदी और मराठी भाषा की फिल्म 'सिटी ऑफ गोल्ड' में विनीत को ब्रेक दिया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक समय पर विनीत ने एक फिल्म में डेड बॉडी बने भी नजर आ चुके हैं. 
 

  • 6/9

2012 की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में पहली बार विनीत कुमार सिंह को नोटिस किया गया था. वहीं 2013 में विनीत, अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' में एक छोटे से रोल में नजर आए थे. विनीत ने 2013 में आई फिल्म 'शॉर्ट्स' की एक कहानी 'शोर' में लल्लन का रोल किया था. विनीत ने 2014 में अनुराग कश्यप की फिल्म 'अग्ली' (Ugly) में किडनैपर चैतन्य मिश्रा का किरदार निभाया था. 
 

Advertisement
  • 7/9

फिल्म अग्ली के लिए उन्हें अपना पहला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नॉमिनेशन मिला. इसके बाद साल 2018 में उन्हें अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म मुक्केबाज में लीड रोल दिया. फिल्म में उनके साथ रवि किशन भी थे. यही वो फिल्म थी, जिसने विनीत के करियर की काया पलट दी. मुक्केबाज के बाद से विनीत कुमार सिंह को बड़ी फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हुए.
 

  • 8/9

विनीत को लगभग 17-18 साल तक बॉलीवुड में स्ट्रगल करना पड़ा. फिल्म 'मुक्काबाज' के लिए विनीत ने असल जिंदगी में बॉक्सिंग सीखी थी. इस फिल्म के रोल के लिए विनीत ने कड़ी मेहनत से एक बॉक्सर जैसी बॉडी बनाई थी. आखिर में उनकी मेहनत रंग लाई और फिल्म की और उनके काम की खूब सराहना हुई. 
 

  • 9/9

मुक्केबाज के बाद से अभी तक विनीत, सांड की आंख, गुंजन सक्सेना बायोपिक, गोल्ड और दास देव जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी फिल्म आधार भी जल्द रिलीज होने वाली है. इसके अलावा विनीत ने शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड और बेताल में भी काम किया हुआ है. 
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement