Advertisement

बॉलीवुड

एयरपोर्ट पर स्पॉट Virat Kohli-Anushka Sharma, यूजर्स ने पूछा- वामिका कहां है?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST
  • 1/8

हैलो फ्रेंड्स... अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की नई फोटोज देख लो. नहीं... नहीं... हमने वो वायरल चाय वाली दीदी की तरह कोई जोक नहीं मारा है. बल्कि सच में अनुष्का-विराट के फैंस के लिये उनकी नई अपडेट लाये हैं. 

 

  • 2/8

ये बात जगजाहिर है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं, जिनकी एक झलक पाने को दुनिया बेताब रहती है. चलिये आपका इंतजार खत्म करते हैं और विरुष्का की लेटेस्ट फोटोज दिखा देते हैं. 

  • 3/8

असल में बुधवार मॉर्निंग अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. दोनों को एयरपोर्ट पर साथ में देखते ही पैपराजी ने तुरंत अपने कैमरे एक्टिव किये और उनकी तस्वीरों को कैमरे कैद कर लिया. 

Advertisement
  • 4/8

अब पैपराजी ने फोटोज क्लिक की थीं, तो सोशल मीडिया पर वायरल होनी ही थीं. जो कि हो भी गईं. खुशी वाली बात ये है कि इस बार विराट और अनुष्का ने सुकून से ठहर कर पैपराजी को क्यूट वाले पोज भी दिये. 

  • 5/8

वहीं अगर दोनों के लुक की बात करें, तो एयरपोर्ट के लिये अनुष्का ने ग्रीन कलर की शर्ट के साथ डेनिम शॉर्ट्स कैरी किये थे. लुक कंप्लीट करने के लिये अनुष्का ने इसके साथ व्हाइट शूज पहने हुए थे.
 

  • 6/8

ग्रीन शर्ट, डेनिम शॉर्ट्स और व्हाइट शूज में अनुष्का का लुक बेहद कैजुअल पर स्टाइलिश था, जिसमें वो काफी अच्छी भी लग रहीं थीं. वहीं विराट कोहली ने  पिंक कलर की टी-शर्ट के साथ उन्होंने व्हाइट ट्राउजर पहना हुआ था, जिसमें वो एकदम खिलाड़ी वाले स्टाइल में नजर आये. 

Advertisement
  • 7/8

काफी समय बाद अनुष्का और विराट को साथ देख कर हर किसी का मन खुश हो गया है. इस दौरान कुछ लोगों को विराट-अनुष्का के साथ उनकी बेटी वामिका की कमी खली. फोटो और वीडियोज वायरल होने के बाद कई यूजर्स पूछते दिखे कि बेटी कहां है?

  • 8/8

अनुष्का शर्मा जल्द ही चकदा एक्सप्रेस के जरिये बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं, जिसका हर किसी को इंतजार है. एयरपोर्ट पर विराट और अनुष्का को साथ देख कर मन में सवाल आ रहा है ना कि ये लोग कहां जा रहे हैं. अभी इस बारे में कुछ जानकारी नहीं मिली है. पर जैसे ही पता चलता है आपको जरूर बतायेंगे. 

फोटोज- योगेन शाह/इंस्टाग्राम 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement