एक्ट्रेस नोरा फतेही करीना कपूर के शो What Women Want season 3 में पहुंचीं. यहां उन्होंने करीना के सामने तैमूर से शादी करने की इच्छा जाहिर की, जिस पर रिएक्ट करते हुए करीना ने कहा कि वो अभी सिर्फ 4 साल का है. अपनी इस विश के चलते नोरा चर्चा में बनी हुईं. आइए जानते हैं नोरा इससे पहले कब-कब खबरों में आई हैं.
नोरा फतेही डांस रियलिटी शोइंडियाज बेस्ट डांसर जज करने के लिए पहुंची थीं. यहां टेरेंस लुईस भी बतौर जज थे. इसी दौरान टेरेंस लुईस और एक्ट्रेस नोरा फतेही का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में टेरेंस, नोरा को पीछे टच करते नजर आ रहे थे. उस वीडियो के वायरल होने के बाद टेरेंस को काफी ट्रोल किया गया था.
टेरेंस ने उस वीडियो पर रिएक्ट भी किया था. टेरेंस ने कहा, ‘सच कहूं तो मैंने जब पहली बार ये वीडियो देखा था तो मैं बिल्कुल भी परेशान नहीं हुआ था. कोई भी समझदार व्यक्ति उस वीडियो को देखकर बता देगा कि वो एडिटेड वीडियो था, उमसें स्पेशल इफेक्ट्स डाले गए थे.' नोरा ने भी टेरेंस का सपोर्ट किया था.
नोरा फतेही बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं. बिग बॉस 9 में नोरा ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री की थी. यहां नोरा और प्रिंस नरूला एक-दूसरे के करीब देखे गए थे. प्रिंस ने भी नोरा को नेशनल टीवी पर लगभग प्रपोज किया था. हालांकि, बिग बॉस से बाहर आने के बाद दोनों की वो करीबिया नहीं देखी गईं. नोरा ने एक इंटरव्यू के बीच प्रिंस और अपने बीच रिश्तें की खबरों को सिर्फ अफवाह बताया था.
नोरा फतेही का नाम बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी के साथ भी जोड़ा जाने लगा. दोनों को कई जगह साथ में स्पॉट किया गया. अंगद ने भी कहा था कि वह नोरा के करीब हैं, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए.
कुछ समय पहले ही नोरा ने अपने एक फोटोशूट का वीडियो शेयर किया था. नोरा का ये वीडियो काफी वायरल हुआ था. इसमें नोरा सिमिरी गाउन में पेज देती नजर आ रही हैं. वीडियो में नोरा काफी ग्लैमरस दिखीं, इसकी काफी चर्चा हुई.
नोरा फतेही अपने बैली डांस के लिए भी काफी चर्चा में रहती हैं. उनका बैली डांस फैंस को काफी पसंद आता है. कुछ दिनों पहले उनका एक डांस वीडियो काफी वायरल हुआ था. इसमें वो स्वैग से करेंगे पर डांस करती नजर आ रही थीं.
फोटो- नोरा फतेही इंस्टाग्राम