Advertisement

बॉलीवुड

आजकल कहां हैं लाल दुपट्टे सॉन्ग फेम रितु शिवपुरी? ट्रांसफॉर्मेशन देख रह जाएंगे दंग

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST
  • 1/9

आपको वो गीत 'ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता', तो जरूर याद होगी. फिल्म आंखे के इस गाने ने 1992 में रिलीज के बाद खूब सुर्खियां बटोरी थी. आज भी इस गाने के रीमिक्स वर्जन को आप किसी डिस्को या शादी पार्टी में सुन सकते हैं. इस गाने में गोविंदा संग नीलम, चंकी पांडे संग रितु शिवपुरी थिरकते नजर आए थे. 

रितु शिवपुरी 90 की दशक में एक चर्चित नाम थी. उन्होंने उस दौरान कई फिल्मों में काम किया था. हम सब चोर हैं, आर या पार, लज्जा और कई सारी फिल्मों में रितु अहम किरदार निभाती नजर आई थीं. फिल्म में 29 साल पहले डेब्यू करने वालीं रितु ने अब इंडस्ट्री से दूरी बना ली है. आइए जानते हैं कि आखिर रितु अब कैसी दिखती हैं और किस तरह की जीवन व्यतीत कर रही हैं. 

  • 2/9

फिल्म आंखे से अपना डेब्यू करने वालीं रितु ने कई फिल्मों में काम किया है. हालांकि उनकी ज्यादातर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. 2006 में आखिरी बार रितु पंजाबी फिल्म एक जिंद एक जान में देखी गई थीं. 

 

  • 3/9

सिल्वर स्क्रीन से गायब होने के बाद रितु ने टीवी की ओर अपना रुख किया था. 2016 में वे 24 नामक टीवी शो में नजर आई थीं. इसके बाद इस प्यार को क्या नाम दूं, नजर, विश और करंजीत कौर- अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी में नजर आई थीं. 2019 के बाद वे किसी टीवी शो में भी नहीं दिखीं. 

Advertisement
  • 4/9

आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि रितु शिवपुरी जाने-माने वेटरेन एक्टर ओम शिवपुरी की बेटी हैं. ओम अक्सर स्क्रीन पर विलेन के किरदार के लिए पहचाने जाते थे. वहीं रितु की मां सुधा शिवपुरी हैं, जो क्योंकि सास भी कभी बहू थी की बा हैं. 

 

  • 5/9

रितु शिवपुरी ने हरि वेंकट संग शादी की है. इस कपल को तीन बच्चे हैं, जिनमे से दो बेटियां समारा, रियाह और बेटा रौहिल हैं. 

  • 6/9

रितु की तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि मानों वक्त उनपर आकर रूक गया हो. 49 की उम्र में आज भी वे बेहद ग्लैमरस लगती हैं. उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. 

Advertisement
  • 7/9

रितु शिवपुरी का ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है. इस ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे उन्होंने काफी महनत की और खूब पसीने बहाए हैं. 

  • 8/9

रितु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वे अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. 

  • 9/9

रितु शिवपुरी ने अपने बॉडी ट्रांसफोर्मेशन की तस्वीर भी शेयर की थी. 2018 में उन्होंने अपने बीस साल पहले ही तस्वीर इस साल की तस्वीर के साथ लगाई थी. वाकई में रितु ने अपनी बॉडी को बहुत ही खूबसूरती से मेंटेन किया है. आज भी स्वि‍मसूट में वे उतनी ही दिलकश और ग्लैमरस नजर आती हैं, जितना बीस साल पहले हुआ करती थीं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement