Advertisement

बॉलीवुड

शाहरुख खान संग किया काम, 7 साल बाद बने अनुराग कश्यप के हीरो, कौन हैं करण मेहता?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST
  • 1/10

कहते हैं मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं होती. अगर सच्चे मन और दिल से किसी काम को करने की हम ठान लें तो उसे पूरा करके ही रहते हैं. कुछ यही सोच रखकर करण मेहता भी फिल्मी दुनिया में आए. छह साल स्ट्रगल किया, तब जाकर अनुराग कश्यप की फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' में लीड हीरो का रोल मिला. 

  • 2/10

इस फिल्म में करण मेहता, अलाया फर्नीचरवाला संग रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं. 3 फरवरी को फिल्म रिलीज हो रही है और इसमें विक्की कौशल भी दिखेंगे. अनुराग कश्यप अपनी पूरी टीम के साथ इस फिल्म का जोरदार प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं. 

  • 3/10

अब बात करते हैं करण मेहता की. तो इनके बारे में आपको जानकारी देते हुए बता दें कि करण, पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के बिग शॉट प्रोड्यूसर के बेटे हैं. पिता का नाम है राकेश मेहता. जब पापा राकेश से करण ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की बात कही तो उन्होंने उनकी मदद करने से इनकार कर दिया. 

Advertisement
  • 4/10

राकेश मेहता का कहना रहा कि अगर वह एक्टिंग की दुनिया में कुछ करना ही चाहते हैं तो अपने दम पर करें. पिता का तो सपोर्ट करण को मिला नहीं, लेकिन इनसे फिल्मों के बारे में जानकारी जरूर मिली. 

  • 5/10

शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्मों के सेट पर करण मेहता को टाइम स्पेंड करने का मौका मिला. सिर्फ इतना ही नहीं, शाहरुख खान के साथ करण ने 'दिलवाले' और 'हैप्पी न्यू ईयर' में काम भी किया. वो बात अलग है कि इन्हें इन दोनों ही फिल्मों से पहचान नहीं मिल पाई. 

  • 6/10

करण का जन्म जर्मनी में हुआ था. चार साल यह दिल्ली में रहे. स्कूल की पढ़ाई दिल्ली और मुंबई में की. बचपन से ही करण को शॉर्ट फिल्में बनाने का शौक रहा. एक्टिंग में वह अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे जो आज जाकर उनका सपना पूरा हुआ. 

Advertisement
  • 7/10

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने करण मेहता की एक शॉर्ट फिल्म देखी थी. उन्हें करण बहुत पसंद आए. अनुराग को आलिया ने करण का नाम किसी भी फिल्म में कास्ट करने के लिए सजेस्ट किया. 

  • 8/10

अनुराग कश्यप पहले तो तैयार नहीं हुए. करण से उन्होंने मेहनत करने को कहा. काफी सारी वर्कशॉप्स और क्लासेस करण ने अटेंड की. करीब 7 साल अनुराग ने करण से स्ट्रगल कराया. तब जाकर उन्हें 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' ऑफर की. 

  • 9/10

करण मेहता के लिए एक्टिंग स्ट्रगल आसान नहीं रहा. दरअसल, करण, आलिया के न्यूयॉर्क में फिल्ममेकिंग कोर्स में सीनियर थे. आलिया को वह अक्सर ही शॉर्ट फिल्म बनाने में मदद करते थे. इस तरह दोनों एक-दूसरे को जाने. 

Advertisement
  • 10/10

करण मेहता के फेवरेट एक्टर शाहरुख खान ही हैं. इन्हीं की फिल्में देखकर उन्होंने एक्टिंग में जाने का मन बनाया. करण के लिए 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' सक्सेसफुल हिट साबित हो पाती है या नहीं, यह तो वक्त बताएगा. लेकिन करण इस इंडस्ट्री में अनुराग के अलावा और भी बड़े डायरेक्टर्स संग काम करना चाहते हैं.

(Photos- itskaranmehta, instagram)

Advertisement
Advertisement