देखा गया है कि बॉलीवुड जगत में जब भी कोई स्टार किड कदम रखने वाला होता है, तो उसको लेकर काफी हल्ला मचता है. लेकिन यह चीज जहान कपूर के साथ नहीं हुई. हां, हम उन्हीं जहान कपूर के बारे में बात कर रहे हैं, जो बॉलीवुड इंडस्ट्री के वेटरन एक्टर शशि कपूर के पोते हैं.
जहान कपूर को जब फिल्म 'फराज' ऑफर हुई, तो इसके बारे में किसी ने बात नहीं की. यहां तक कि किसी को पता ही नहीं था कि फिल्म के निर्देशनक हंसल मेहता एक नहीं, बल्कि तीन स्टार किड्स को अपनी इस फिल्म से लॉन्च करने वाले हैं.
जहान कपूर के साथ फिल्म में राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर और परेश रावल के बेटे आदित्य रावल भी डेब्यू कर रहे हैं. इनकी बात तो बाद में करेंगे, लेकिन पहले जहान कपूर के बारे में आपको बताते हैं.
जहान कपूर, शशि कपूर के पोते हैं. कहने के लिए यह हैं स्टार किड, लेकिन लाइमलाइट से बिल्कुल अलग- थलग रहना प्रिफर करते हैं. इनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अगर एक नजर दौड़ाई जाए, तो पता चलेगा कि जहान कपूर थिएटर प्ले काफी करते हैं.
एक्टिंग की दुनिया में यह काफी पहले ही कदम रख चुके थे, बस फर्क इतना है कि इन्हें ब्रेक हंसल मेहता की फिल्म 'फराज' से मिला. हिंदी सिनेमा को पसंद करने वाले जहान कपूर को कई बार पृथ्वी थिएटर में परफॉर्म करते देखा गया है.
हां, यह वही थिएटर है, जिसे शशि कपूर और जहान की दादी जेनिफर कपूर ने बनाया था. सात महीने से थिएटर करने वाले जहान कपूर एक अच्छे पोलो प्लेयर भी हैं. इसके अलावा इन्हें खाना बनाने का भी बहुत शौक है.
फिल्म 'फराज' 3 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसकी कहानी ढाका में हुए आतंकवादी हमले पर आधारित है. हंसल मेहता ने जहान को उनके टैलेंट के दम पर ऑडिशन में सिलेक्ट किया था. स्टार किड होने के बावजूद जहान ने अपनी पहचान अपने काम के दम पर बनाई है.
जहान कपूर, शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर और मां शीना कपूर के बेटे हैं. शशि कपूर ने साल 1958 में विदेशी एक्ट्रेस जेनिफर केंडल से शादी रचाई थी. इनसे तीन बच्चे हुए. कुणाल, करण और संजना. जहान कपूर, कुणाल कपूर के बेटे हैं.
अक्सर ही जहान अपने पिता और बहन शायरा कपूर संग फोटोज शेयर करते नजर आते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, कजिन्स करीना कपूर और करिश्मा कपूर, जहान के एक्टिंग स्किल्स की तारीफ करते दिख जाती हैं. (Photos- zahankapoor, instagram)