मंदिरा बेदी पति राज कौशल के निधन की खबर ने सभी को चौंका दिया है. महज 49 साल की उम्र में राज दुनिया को छोड़कर चले गए. दिल का दौरा पड़ने के बाद बुधवार सुबह राज कौशल ने अंतिम सांस ली. राज कौशल को ज्यादातर लोग मंदिरा के पति के तौर पर जानते थे. लेकिन राज भी एक जाने माने प्रोड्यूसर और फिल्म डायरेक्टर थे. जानते हैं राज कौशल के बारे में.
एक कॉपीराइटर के तौर पर विज्ञापन की दुनिया से राज ने अपना सफर शुरू किया था. फिर वो मुकुल आनंद के साथ बतौर असिस्टेंट फिल्म त्रिमूर्ति से जुड़े. बतौर निर्देशक डीनो मोरिया की फिल्म प्यार में कभी कभी राज की पहली फिल्म थी.
इसके बाद उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी खोली और बहुत सारी एड फिल्में बनाई थीं. राज ने फिल्म शादी का लड्डू, प्यार में कभी कभी को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. फिल्म एंथनी कौन है का निर्देशन राज ने ही किया था.
राज ने फेमस फिल्म माई ब्रदर निखिल को प्रोड्यूस किया था. राज फिल्मों में कम समय के लिए एक्टिव रहे थे. उनकी ये जर्नी लेट 90s से मिड 2000 तक रही. मंदिरा बेदी के अभिनय के सफर में राज का बड़ा योगदान था .
राज और मंदिरा की जोड़ी काफी पसंद की जाती थी. राज अपने बच्चों के काफी करीब थे. राज और मंदिरा के दो बच्चे हैं. उनके लड़के का नाम वीर है वहीं बेटी का नाम तारा है.
बेटी को राज और मंदिरा ने 2020 में गोद लिया था. वे अपनी फैमिली को कंप्लीट करना चाहते थे. राज और मंदिरा ने 4 साल की लड़की को गोद लेकर उसे अपना नाम दिया.
अपनी कंप्लीट फैमिली को राज एंजॉय ही कर रहे थे कि अब उनका अंत हो गया. राज अपनी बेटी के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाए. राज के निधन से मंदिरा बेदी और उनके घरवालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
राज और मंदिरा की शादी 1999 में हुई थी. राज काफी खुशमिजाज किस्म के इंसान थे. उनकी इंस्टा प्रोफाइल देख अंदाजा लगता है कि राज को पार्टी करना, सोशल गैदरिंग करना काफी पसंद आता था. राज अपनी फैमिली और फ्रेंड्स संग खूब एंजॉय करते थे.
राज ने अपने निधन से पहले मंगलवार को ही एक पोस्ट इंस्टा पर शेयर किया था. इसमें उन्होंने लिखा था- Super Sunday. Super Friends. Super Fun 🤩 #oriama. फोटो में राज अपने दोस्तों और पत्नी मंदिरा बेदी संग नजर आए थे. तस्वीर में नेहा धूपिया, अंगद बेदी, जहीर खान, सागरिका घाटके भी दिखे.
PHOTOS:Raj Kaushal Instagram